महाकुंभ 2025 Live : दिल्ली से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट्स का किराया बढ़ा, 21% तक हुआ मंहगा

दिल्ली से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट्स का किराया बढ़ा, 21% तक हुआ मंहगा
UPT | महाकुंभ 2025

Jan 16, 2025 12:56

अमृत स्नान में साधु-संतों के साथ लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा...

Jan 16, 2025 12:56

12:56 pm, 16 जनवरी 2025
यूएई की सैली एल अजाब ने इस आयोजन को अद्भुत बताते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। यहां हर पहलू को बहुत ही व्यवस्थित और खास तरीके से संभाला गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और सरकार ने सभी व्यवस्थाओं को बेहद प्रभावी तरीके से पूरा किया है।
----------------------------------------

12:40 pm, 16 जनवरी 2025
महाकुंभ में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा तैयार टेंट सिटी 30 जनवरी तक पूरी तरह से बुक हो चुकी है। अगर आप अब बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको फरवरी के पहले सप्ताह का इंतजार करना होगा। यहां दो व्यक्तियों के लिए सुपर डीलक्स रूम बुक करने पर 16,200 रुपये का खर्च आएगा, जबकि विला बुक करने के लिए 20,000 रुपये चुकाने होंगे।

----------------------------------------

12:34 pm, 16 जनवरी 2025
24 जनवरी को महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। वे तीन दिनों तक कथा करेंगे और 'हिंदु बचाओ-हिंदुस्तान बचाओ' का संदेश देंगे। उनका दरबार लेटे हुए हनुमान मंदिर के सामने लगाया जाएगा, जहां श्रद्धालु उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

----------------------------------------

12:30 pm, 16 जनवरी 2025
दिल्ली से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट्स का किराया 21% तक बढ़ गया है। यात्रा पोर्टल इक्सिगो के मुताबिक, भोपाल और प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया पिछले साल जहां 2,977 रुपये था, वहीं अब यह लगभग 6 गुना बढ़कर 17,796 रुपये हो गया है। 

----------------------------------------

12:20 pm, 16 जनवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ से रात की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली हैं। 
----------------------------------------

12:11 pm, 16 जनवरी 2025
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। 24 जनवरी के बाद, कटरा वैष्णोदेवी से दूसरी और तीसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन क्रमशः 7 और 14 फरवरी को रवाना होंगी।"
----------------------------------------

12:02 pm, 16 जनवरी 2025
महाकुंभ मेले को लेकर गायक कैलाश खेर ने कहा, "महाकुंभ और संगम की चर्चा हर ओर हो रही है। बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है और यह उत्सव ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। यह आज के लोगों के लिए पहला और आखिरी अवसर है। 144 सालों बाद जो संयोग बना है, वह सचमुच अद्भुत है। भारत ही एक ऐसी सभ्यता है जहां हमारे जीवन के तरीके में एक पूरा विज्ञान समाहित है। यहां के मानवीय मूल्य हमें मानवता और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं। प्रकृति हमें पालन-पोषण देती है और हम भी उसकी देखभाल करते हैं।" 
----------------------------------------

11:59 am, 16 जनवरी 2025
महाकुंभ में ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसके बारे में निदेशक नितेश धवन ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, "भारत सरकार के MSME मंत्रालय के तहत कार्यरत खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा एक राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 जनवरी को शाम 4 बजे 'खादी उत्सव' के नाम से किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में कुल 152 स्टॉल लगाए गए हैं और देशभर के 20 राज्य इसमें भाग ले रहे हैं।
----------------------------------------

11:50 am, 16 जनवरी 2025
45 दिवसीय महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में 6 करोड़ से अधिक भक्तों ने भाग लिया। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी।
----------------------------------------

11:46 am, 16 जनवरी 2025
दुनिया भर के उद्योगपति और वैश्विक हस्तियां कुंभ में पुण्य अर्जित करने और सेवा कार्यों के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट कर रही हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कुंभ मेले में 'कैम्पा आश्रम' स्थापित कर रही है। इन विश्राम स्थलों में श्रद्धालुओं को ठहरने और जलपान की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी तीर्थयात्रियों के मार्गदर्शन के लिए मेला क्षेत्र में स्पष्ट और उपयोगी दिशासूचक बोर्ड भी लगा रही है। रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा कि इस महापर्व में सेवा देना कंपनी के लिए सौभाग्य की बात है।

----------------------------------------

11:44 am, 16 जनवरी 2025
10 देशों से आई अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे। यहां उनका स्वागत बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। 
----------------------------------------

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज चौथा दिन है और हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। मंगलवार को आयोजित पहले अमृत स्नान में साधु-संतों के साथ लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा।

Also Read

जानें सात की जगह कितने स्तर का सुरक्षा घेरा तैयार किया

16 Jan 2025 01:54 PM

प्रयागराज मौनी अमावस्या पर भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा को लेकर विशेष योजना बनाई : जानें सात की जगह कितने स्तर का सुरक्षा घेरा तैयार किया

महाकुंभनगर में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के सफल आयोजन के बाद प्रशासन मौनी अमावस्या के महापर्व के लिए तैयारियों में जुट गया है। अनुमानित छह करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ को सुगमता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए सुरक्षा घेरे को नौ स्तर तक बढ़ाया गया है। और पढ़ें