प्रयागराज में 18 जनवरी को 'एक राष्ट्र एक चुनाव- आर्थिक राजनीतिक सुधार और विकसित भारत' के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा...
महाकुंभ में भव्य आयोजन: प्रयागराज में 18 जनवरी को होगा अध्यात्म के 7 विषयों का आयोजन, जानिए कौन-कौन से हैं
![प्रयागराज में 18 जनवरी को होगा अध्यात्म के 7 विषयों का आयोजन, जानिए कौन-कौन से हैं](https://image.uttarpradeshtimes.com/ankit-thumbnail-77-81908.jpg)
Jan 11, 2025 15:41
Jan 11, 2025 15:41
7 विषयों पर आयोजित किए जाने हैं व्याख्यान, जानें कौन-कौन से
मिशन के शिविर स्थल पर व्याख्यानमाला में सात विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए जाने हैं। पहला व्याख्यान 12 जनवरी को 'स्वामी विवेकानंद का सनातन धर्म के प्रति वैश्विक दृष्टिकोण', दूसरा व्याख्यान 17 जनवरी को 'भारत की गौरवगाथा बनाम हीन भावना', तीसरा व्याख्यान 18 जनवरी को 'एक राष्ट्र एक चुनाव आर्थिक राजनीतिक सुधार एवं विकसित भारत के परिप्रेक्ष्य में', चौथा व्याख्यान 20 जनवरी को 'वैश्विक आतंकवाद समाधान - भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में', पांचवां व्याख्यान 25 जनवरी को 'भारत की अखंडता, भौगोलिक एवं राजनीतिक चुनौतियां', छठा व्याख्यान 31 जनवरी को 'भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तीकरण' तथा सातवां व्याख्यान 6 फरवरी को 'युवाओं के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया पर गोपनीयता एवं सुरक्षा' विषय पर होगा।
मिशन के शिविर प्रभारी डॉ. सनी सिंह ने बताया कि व्याख्यानमाला में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान होंगे। इन व्याख्यानों में विभिन्न समसामयिक विषयों पर प्रख्यात हस्तियां एवं विषय विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
Also Read
![अमृत स्नान के बाद सफाई अभियान शुरू, श्रद्धालुओं से स्वच्छता में सहयोग की अपील अमृत स्नान के बाद सफाई अभियान शुरू, श्रद्धालुओं से स्वच्छता में सहयोग की अपील](https://image.uttarpradeshtimes.com/1-2025-01-15t173739905-15582.jpg)
15 Jan 2025 05:47 PM
घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए सफाई कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही शौचालयों में भी विशेष स्वच्छता व्यवस्था की जा रही है। इस बार महाकुम्भ को एक स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा गया है... और पढ़ें