महाकुम्भ के पहले योगी सरकार की तरफ से संगम के नाविकों के लिए अच्छी खबर आई है। मेला प्रशासन ने नाविकों की जीविका और सुरक्षा को देखते हुए महाकुम्भ में कई लाभ देने का फैसला किया है।
महाकुम्भ में नाविकों को बड़ी राहत : नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने का निर्देश, मेला प्रशासन ने दी सहमति
Dec 19, 2024 20:50
Dec 19, 2024 20:50
- संगम के नाविकों को कई रियायत देने का ऐलान
- नावों का किराया बढ़ाने पर सहमति
- लगेंगी नाव के किराए की रेट लिस्ट
लगेंगी नाव के किराए की रेट लिस्ट
नावों के किराए में बढ़ोत्तरी के बाद अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि श्रद्धालुओं से तय किराए से ज्यादा कोई शुल्क न लिया जाए। इसके लिए पूरी पारदर्शिता बनाए रखने हेतु नाव के किराए की एक नई सूची तैयार की जा रही है, जिसे सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर चस्पा किया जाएगा। एडीएम मेला के अनुसार, प्रमुख स्नान पर्वों पर भी नावों का संचालन किया जाएगा, हालांकि मोटर बोट पर प्रतिबंध रहेगा। यह कदम श्रद्धालुओं को सही और स्पष्ट जानकारी देने के लिए उठाया जा रहा है।
भीड़ की स्थिति को देखते हुए नावों का संचालन
महाकुंभ के स्नान पर्वों के दौरान त्रिवेणी में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नावों के संचालन का निर्णय लिया जाएगा। एसडीएम महाकुंभ अभिनव पाठक ने बताया कि स्नान पर्वों के दौरान नावों का संचालन मौसम और भीड़ की स्थिति को देखकर तय किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके
नाविकों को मिलेगा बीमा कवर का लाभ
प्रयागराज के संगम में फिलहाल 1455 नावों का संचालन हो रहा है, और महाकुंभ के दौरान आसपास के जिलों से नावों के आने के बाद इनकी संख्या 4000 के पार जा सकती है। इन सभी नाविकों की नावों का बोट टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें लाइसेंस जारी किए जाएंगे और लाइफ जैकेट प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, सभी नाविकों को 2 लाख रुपये का बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Also Read
19 Dec 2024 09:19 PM
मामला आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र का है। माहुल कस्बे में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के एक दिन बाद 22 फरवरी 2022 को माहुल कस्बे में स्थित देशी शराब के ठेके पर छापा मारकर पुलिस ने चार पेटी मिलावटी शराब बरामद की थी। और पढ़ें