प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ 2025 को दिव्य-भव्य के साथ स्वच्छ-महाकुंभ बनाने का संकल्प मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। सीएम योगी के संकल्प को सफल बनाने...
महाकुंभ 2025 : सीएम योगी की प्रेरणा से सभी सेक्टरों में होगा स्वच्छता मित्र सामूहिक भोज का आयोजन, सेक्टर 3 और 4 में संपन्न हुआ कार्यक्रम
Jan 03, 2025 18:29
Jan 03, 2025 18:29
- स्वच्छ महाकुंभ अभियान के तहत सहभागिता बढ़ाने के लिये स्वच्छता मित्रों के साथ सामूहिक भोज।
- नववर्ष के उपलक्ष्य में मेला प्राधिकरण ने आयोजित किया स्वच्छता मित्र सामूहिक भोज।
15 हजार स्वच्छता मित्रों और 2 हजार गंगा सेवादूतों की नियुक्ति
सीएम योगी ने अपने पिछले प्रयागराज दौरे पर समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये थे कि स्वच्छता महाकुंभ की पहचान है। स्वच्छ-महाकुंभ अभियान को सफल बनाने के लिए न केवल स्वच्छता के अच्छे से अच्छे इंतजाम करने होंगे, बल्कि मेले में कार्यरत स्वच्छता मित्रों और उनके परिवार का भी पूरा ध्यान रखना होगा। सीएम योगी के दिशा निर्देशों के मुताबिक मेला प्राधिकरण महाकुंभ में 1.5 लाख शौचालयों के निर्माण के साथ सफाई के आधुनिक उपकरणों का भी प्रयोग कर रहा है। साथ ही लगभग 15 हजार स्वच्छता मित्रों और 2 हजार गंगा सेवादूतों की नियुक्ति की जा रही है। स्वच्छता मित्रों के रहने के लिए हर सेक्टर में सैनिटेशन कालोनी और उनके बच्चों के लिये विद्याकुम्भ स्कूल और आंगबाड़ी भी बनाई जा रही हैं। इसी दिशा में मेला विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा ने स्वच्छता मित्रों के लिए नववर्ष के उपलक्ष्य में सामूहिक भोज का आयोजन किया।सामूहिक भोज का आयोजन संगम तट के पास सेक्टर-3 और सेक्टर-4 में किया गया था। आने वाले दिनों में बाकि के सभी सेक्टरों में उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट इसी तरह के सामूहिक भोज का आयोजन करेंगे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज पहुंचे शरीर पर 45 किलो रुद्राक्ष धारण करने वाले गीतानंद गिरी महाराज, जानें उनके जीवन के खास पहलू
सहभागिता बढ़ाने के लिये स्वच्छता मित्रों के साथ सामूहिक भोज
स्वच्छता मित्र सामूहिक भोज कार्यक्रम में शामिल रहीं मेला की विशेष कार्यकार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा कि इस सामूहिक भोज के आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता मित्रों का नववर्ष में स्वागत करना, साथ ही उनमें सामूहिकता और अपनत्व का भाव पैदा करना है। हम ये बताना चाहते हैं कि वो भी मेला परिवार का हिस्सा हैं, बिना उनके ये आयोजन सफल नहीं हो सकता। जैसा कि मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शन है कि महाकुम्भ को दिव्य-भव्य के साथ स्वच्छ महाकुम्भ बनाना है जो कि हमारे स्वच्छता मित्रों के सहयोग और पूर्ण सहभागिता के पूरा नहीं हो सकता। ये सामूहिक भोज उसी दिशा में एक टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज़ है। सामूहिक भोज कार्यक्रम में विशेष कार्यधिकारी के साथ सैनिटेशन विभाग के आनंद सिंह और सेक्टर-3 और 4 के सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय मिश्रा और संजीव उपाध्याय भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : ऑटिज्म को हराकर इतिहास रचने वाली जिया राय : अब लेंगी नेशनल ओपन सी स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा, इंग्लिश चैनल भी कर चुंकी हैं पार
Also Read
7 Jan 2025 06:30 PM
महाकुंभ को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए आरपीएफ ने हर स्तर पर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ ने कई विशेष प्रबंध किए हैं। और पढ़ें