महाकुंभ 2025 : सीएम योगी ने किया जनप्रतिनिधियों से संवाद, प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा

सीएम योगी ने किया जनप्रतिनिधियों से संवाद, प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा
UPT | सीएम योगी जनप्रधनीतियों के साथ समीक्षा करते हुए

Dec 07, 2024 23:06

प्रयागराज अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को 'ब्रांड प्रयागराज' को वैश्विक पहचान दिलाने का सुनहरा...

Dec 07, 2024 23:06

Short Highlights
  • महाकुंभ 2025, जहां एक ओर लाखों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को प्रयागराज की दिव्यता का अनुभव कराएगा।
  • मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह आयोजन प्रयागराज के विकास और पहचान को नई दिशा देगा।
Prayagraj News : प्रयागराज अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को 'ब्रांड प्रयागराज' को वैश्विक पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर बताते हुए इसकी भव्यता, दिव्यता और डिजिटल स्वरूप को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की और महाकुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों से इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
 
 महाकुंभ 2025 भारतीय संस्कृति का वैश्विक मंच
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2019 ने दुनिया भर में प्रयागराज की सकारात्मक छवि प्रस्तुत की थी। अब महाकुंभ 2025 भारतीय संस्कृति, लोक आस्था और सनातन परंपराओं का वैश्विक मंच बनेगा। यह आयोजन न केवल प्रयागराज को 'ग्लोबल ब्रांड' बनाएगा, बल्कि भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को भी प्रदर्शित करेगा। मुख्यमंत्री ने इसे प्रयागराजवासियों के लिए 'अतिथि देवो भवः' के भाव को प्रदर्शित करने का अद्भुत अवसर बताया। दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ की परिकल्पना कर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार का महाकुंभ अब तक के सबसे भव्य आयोजनों में से एक होगा। 12 वर्षों के अंतराल पर होने वाला यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का प्रतीक बनेगा। मानवता की इस अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के जरिए दुनिया सनातन भारतीय संस्कृति और विविधतापूर्ण समाज का दर्शन करेगी।
 
 प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक अभिनंदन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। उनके आगमन को लेकर ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करें और अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कार्यक्रम में आए सभी लोग सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। इसके साथ विशेष स्वच्छता अभियान का निर्देश भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले 10 से 12 दिसंबर तक पूरे प्रयागराज में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि इस अभियान में रुचि लें और आम जनता को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें। स्वच्छता केवल महाकुंभ का आधार नहीं है, बल्कि यह प्रयागराज की पहचान को भी मजबूत करेगा।
 
ब्रांड प्रयागराज' की वैश्विक पहचान 
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ प्रयागराज की ब्रांडिंग का सबसे बड़ा मंच है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से मिलें और उन्हें प्रयागराज की ऐतिहासिक और पौराणिक महत्ता से परिचित कराएं। स्वाधीनता संग्राम में प्रयागराज की भूमिका, कुम्भ 2019 की स्वच्छता और इस बार के डिजिटल आयोजन की विशेषताओं पर प्रकाश डालें।
 
 स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों से अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ 2025 की सफलता में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग समर्पण और सेवा भाव से इस आयोजन का हिस्सा बनें और प्रयागराज को दुनिया के लिए प्रेरणा का केंद्र बनाएं। महाकुंभ 2025, जहां एक ओर लाखों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को प्रयागराज की दिव्यता का अनुभव कराएगा, वहीं दूसरी ओर यह भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर एक नई ऊंचाई देगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह आयोजन प्रयागराज के विकास और पहचान को नई दिशा देगा।

Also Read

जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

11 Dec 2024 07:44 PM

प्रतापगढ़ Pratapgarh News : जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके साथी को गंभीर चोटें आईं। और पढ़ें