साईं ब्रदर्स की प्रतिभा का कमाल : रेलवे ने लॉन्च किया महाकुंभ का थीम सॉन्ग, प्रयाग की संस्कृति से जुड़ेंगे श्रद्धालु

रेलवे ने लॉन्च किया महाकुंभ का थीम सॉन्ग, प्रयाग की संस्कृति से जुड़ेंगे श्रद्धालु
UPT | साईं बंधुओं के महाकुंभ थीम सॉन्ग का विमोचन

Jan 11, 2025 19:47

प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने मंडल कार्यालय में महाकुंभ 2025 के लिए थीम सॉन्ग का विमोचन किया। यह सॉन्ग प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को समर्पित है...

Jan 11, 2025 19:47

Prayagraj News : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रयागराज रेल मंडल ने किसी भी कसर को बाकी नहीं छोड़ा है। इसी कड़ी में, प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने मंडल कार्यालय में महाकुंभ 2025 के लिए थीम सॉन्ग का विमोचन किया। यह सॉन्ग प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को समर्पित है, जिसे संगीतकार साईं ब्रदर्स ने रचा, लिखा और गाया है।

महाकुम्भ थीम सॉन्ग का विमोचन
इस थीम सॉन्ग में प्रयागराज के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं को खूबसूरती से संगीतबद्ध किया गया है, जिससे यह गीत महाकुंभ के आयोजन के महत्व को और भी बढ़ा देता है। प्रयागराज के साईं ब्रदर्स के 12 वर्षीय आशित  और 7 वर्षीय आरव ने रचा और गाया है। यह गीत प्रयागराज के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्त्व को समर्पित है। गीत के विमोचन के अवसर पर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 



साईं ब्रदर्स की प्रतिभा का कमाल
मण्डल रेल प्रबंधक ने संगीतकार साईं ब्रदर्स की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चे कई बड़े मंचों पर प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का परिचय पहले ही दे चुके हैं। उन्होंने ने बताया कि साईं ब्रदर्स के असित ने उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी में आयोजित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। उनका बनाया यह थीम सॉन्ग प्रयागराज के गौरवशाली इतिहास और महाकुम्भ की महिमा को दर्शाने वाला एक अनमोल उपहार है। इसे सुनकर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से परिचित होंगे।

त्रिवेणी के प्रति आस्था और श्रद्धा की आवाज
उन्होंने कहा कि यह गीत श्रद्धालुओं की तीर्थराज प्रयाग और मां गंगा, यमुना, सरस्वती की त्रिवेणी के प्रति आस्था और श्रद्धा की आवाज है। महाकुंभ -2025 को समर्पित यह गीत महाकुंभ मेले के विशाल आयोजन को उद्घोषित करता है। महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आध्यात्मिकता और आस्था के एक अनूठे अनुभव की अनुभूति भी करवाएगा।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : मेले में पंडालों में अनोखे प्रवेश द्वार, श्रद्धालुओं को कर रहे आकर्षित

Also Read

जल, थल और नभ से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, मॉक ड्रिल का प्रदर्शन

11 Jan 2025 10:09 PM

प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : जल, थल और नभ से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, मॉक ड्रिल का प्रदर्शन

महाकुंभ 2025 को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। और पढ़ें