महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की कुछ आदतों पर नाराजगी जताते हुए राकेश टिकैत ने कहा, "लोग गुटखा बहुत खा रहे हैं। इस पवित्र आयोजन के माध्यम से गुटखा और तंबाकू जैसी बुराइयों को त्यागने का संकल्प लेना चाहिए।"
राकेश टिकैत का महाकुंभ दौरा : गुटखा सेवन पर जताई चिंता, कुंभ में छोड़ने की दी सलाह...
Jan 17, 2025 14:59
Jan 17, 2025 14:59
गुटखा सेवन पर चिंता व्यक्त
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की कुछ आदतों पर नाराजगी जताते हुए राकेश टिकैत ने कहा, "लोग गुटखा बहुत खा रहे हैं। इस पवित्र आयोजन के माध्यम से गुटखा और तंबाकू जैसी बुराइयों को त्यागने का संकल्प लेना चाहिए।" टिकैत ने महाकुंभ को आत्मशुद्धि का अवसर बताते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक बुराइयों से छुटकारा पाना आज के समय की आवश्यकता है।
महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में की गई व्यवस्थाओं को लेकर टिकैत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए व्यापक और प्रभावशाली प्रबंधन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
किसानों की महापंचायत पर चर्चा
महाकुंभ के दौरान टिकैत ने किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए जाएंगे। टिकैत ने किसान नेता डल्लेवाल की खराब तबीयत पर भी चिंता जताई और उनके आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "किसानों के अधिकारों और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।"
त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी
कड़ाके की ठंड के बावजूद संगम तट पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के नारों के साथ देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के 62 वर्षीय निबर चौधरी ने पहली बार संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, "डुबकी लगाने के बाद मन पूरी तरह से तरोताजा हो गया। यह अनुभव अविस्मरणीय है।" लखनऊ निवासी नैंसी ने भी पहली बार महाकुंभ का अनुभव लिया। उन्होंने कहा, "यहां की व्यवस्था बेहतरीन है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।"
Also Read
17 Jan 2025 08:52 PM
प्रयागराज महाकुंभ इस बार नारी सशक्तीकरण का साक्षी बनता हुआ नया इतिहास रचने जा रहा है। महाकुम्भ के अंतर्गत आने वाले 13 अखाड़ों में इस बार महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं... और पढ़ें