आह्वान अखाड़े के प्रमुख इंद्र गिरि महाराज इस बार कुंभ में शामिल होने की इच्छा लेकर यहां पहुंचे हैं, हालाँकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वे ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर हैं फिर भी उनका विश्वास और धार्मिक भावना उन्हें यहां खींच लाई है।
Mahakumbh 2025 : बीमार होने के बाद भी इंद्र गिरि महाराज पहुंचे महाकुंभ, ऑक्सीजन सिलेंडर पर हैं निर्भर
Dec 26, 2024 10:43
Dec 26, 2024 10:43
ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर है इंद्र गिरि महाराज
आह्वान अखाड़े के प्रमुख इंद्र गिरि महाराज इस बार कुंभ में शामिल होने की इच्छा लेकर यहां पहुंचे हैं, हालाँकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वे ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर हैं फिर भी उनका विश्वास और धार्मिक भावना उन्हें यहां खींच लाई है। इंद्र गिरि महाराज ने बताया कि उनकी यह अंतिम इच्छा थी कि वे कुंभ में शामिल हों, जो जगद्गुरु शंकराचार्य जी की विरासत है। उन्होंने कहा, "हम नागा फौजी हैं और यह हमारी परंपरा है। जहां कहीं भी महाकुंभ होता है, हम उसमें शामिल होते हैं।"
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Indra Giri Maharaj of Aawahan Akhara, dependent on an oxygen cylinder, reached Prayagraj to attend the Mahakumbh.
— ANI (@ANI) December 26, 2024
Indra Giri, who is unable to walk, has come to the Mahakumbh area with his helpers. An oxygen cylinder is always attached to his… pic.twitter.com/wHfEy7muht
शंकराचार्य ने शुरू की थी परंपरा
शंकराचार्य ने महाकुंभ की यह परंपरा शुरू की थी और इसके माध्यम से साधु संतों का एकत्र होना एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान बन चुका है। इंद्र गिरि महाराज ने यह भी कहा कि उनके इस यात्रा में कोई विघ्न नहीं आएगा और उन्होंने सभी devotees से शांति और सुख की कामना की। उनका उद्देश्य सिर्फ कुंभ मेले में शांति से भाग लेना है और फिर अपने आश्रम वापस लौटना है।
महीनों से जारी है महाकुंभ की तैयारी
महाकुंभ की तैयारी पिछले कुछ महीनों से जारी है। साधु संतों का आना अभी से प्रारम्भ हो चुका है और सबसे पहले आह्वान अखाड़े के साधु संत गाजे-बाजे के साथ घोड़े और ऊंट पर सवार होकर पहुंचें। इससे महाकुंभ की भव्यता और खास बन गई है। इस बार के महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियों को और मजबूत कर दिया है।
ये भी पढ़ें : अखाड़ा परिषद का करारा जवाब : पन्नू की साजिशें नहीं होंगी कामयाब, महाकुंभ में घुसने पर दी जाएगी सख्त सजा
सरकार की व्यापक तैयारियां
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए विशेष तयारी की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोजन की पूरी निगरानी कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न विभागों ने मिलकर कुंभ नगरी को सजाने-संवारने के लिए कार्य किए हैं, ताकि यह महापर्व श्रद्धालुओं के लिए अति आकर्षक बने।
महाकुंभ की मान्यता
धार्मिक मान्यता के अनुसार महाकुंभ में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और इस पवित्र अनुष्ठान का हिस्सा बनने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहें, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। इस बार कुंभ मेले में व्यवस्थाओं को लेकर सभी ने कमर कस ली है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। महालक्ष्मी खुद इस कुंभ मेले का निरीक्षण कर रही हैं।
Also Read
26 Dec 2024 08:15 PM
महाकुंभ नगर में अखाड़ा सेक्टर में गुरुवार को तीसरे संन्यासी अखाड़े का भी प्रवेश हो गया। श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े ने पूरी भव्यता के साथ छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। अनंत माधव स्थित अग्नि अखाड़े के स्थानीय मुख्यालय से आरम्भ हुई इस भव्य छावनी प्रवेश यात्रा में वैदिक संस्कृति ... और पढ़ें