Pratapgarh News : अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट से एक की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं

अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट से एक की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं
UPT | दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं

Oct 11, 2024 00:00

प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के जिरियामऊ इलाके में गुरुवार देर रात एक अवैध पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।

Oct 11, 2024 00:00

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के जिरियामऊ इलाके में गुरुवार देर रात एक अवैध पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों की दीवारें हिल गईं और एक मकान की दीवारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें उपचार के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है।

अवैध रूप से स्टोर किए गए थे पटाखे 
जानकारी के अनुसार, जिरियामऊ के एक रिहायशी मकान में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया था। गुरुवार की देर रात अचानक गोदाम में आग लग गई, जिससे पटाखों में भीषण विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि लोगों को पहले यह समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट के बाद पूरे मकान को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

हादसे में एक की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में शबनम (25) पत्नी नियाज अहमद, शबनम (24) पत्नी मोहम्मद रोशन और मुख्तार गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई। वहीं, शबनम और शबनम को उनकी गंभीर हालत के चलते प्रयागराज रेफर कर दिया गया। 



फायर ब्रिगेड और पुलिस ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग की तीव्रता को देखते हुए दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने घटना स्थल को चारों तरफ से घेर लिया और किसी अन्य व्यक्ति के फंसे होने की आशंका में मकान में रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

अवैध पटाखा भंडारण पर सवाल
इस हादसे ने इलाके में अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मकान एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित था, जहां पटाखों का अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और अवैध पटाखा कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। स्थानीय लोग इस घटना से भयभीत हैं और उनका कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। 

Also Read

सपा कार्यकर्ताओं ने इंद्रजीत सरोज के घर पर किया प्रदर्शन, जताया रोष

10 Oct 2024 11:45 PM

प्रयागराज मुज्तबा सिद्धिकी को प्रत्याशी बनाने पर पार्टी में विरोध : सपा कार्यकर्ताओं ने इंद्रजीत सरोज के घर पर किया प्रदर्शन, जताया रोष

समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तीन बार विधायक रहे मोहम्मद मुज्तबा सिद्धिकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। और पढ़ें