पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर जारी राजनीतिक खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस मुद्दे पर जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता...
Prayagraj News : पूर्व पीएम के स्मारक पर सियासी विवाद गहराया, कांग्रेस नेता का केंद्र पर तीखा हमला
Dec 28, 2024 14:07
Dec 28, 2024 14:07
- प्रमोद तिवारी ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह पूर्व पीएम के स्मारक को लेकर देरी कर रही है।
- 36 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन सरकार स्मारक के लिए जगह तय नहीं कर सकी है।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का केंद्र पर आरोप
प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक को लेकर जानबूझकर देरी कर रही है। उन्होंने कहा 36 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन सरकार स्मारक के लिए जगह तय नहीं कर सकी है। अगर इतनी सुस्त सरकार है, तो देश में कोई आपदा आ जाए, तो यह सरकार हाथ-पर-हाथ धरे बैठी रहेगी और लोगों की जिंदगी खतरे में डाल देगी। तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी की मौत और उससे जुड़ी स्मृतियों पर राजनीति सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को इस तरह के कार्य करते हुए शर्म तक नहीं आती।
प्रणब मुखर्जी के निधन पर सफाई
प्रमोद तिवारी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के आरोपों को भी खारिज किया। शर्मिष्ठा ने कुछ दिन पहले कांग्रेस के नेताओं पर उनके पिता के निधन के वक्त उदासीनता का आरोप लगाया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवारी ने कहा कि पार्टी के तमाम नेता और मैं खुद भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। इन आरोपों का कोई आधार नहीं है।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी की ओर से भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया आई है। पार्टी नेताओं ने कांग्रेस पर संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कांग्रेस जान बूझकर ऐसे बयानों के जरिए अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है।
डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान पर चर्चा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को देश में आर्थिक सुधारों का जनक माना जाता है। उनके कार्यकाल में देश ने आर्थिक मोर्चे पर कई उपलब्धियां हासिल कीं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनकी स्मृति में एक उपयुक्त स्मारक बनाना देश की जिम्मेदारी है और इसे राजनीतिक खींचतान का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
सियासी माहौल गरमाया
इस मुद्दे ने सियासी गर्मी और बढ़ा दी है। जहां कांग्रेस इसे बीजेपी की 'छोटी राजनीति' कह रही है, वहीं बीजेपी कांग्रेस पर 'आरोपों की राजनीति' करने का आरोप लगा रही है। दोनों पक्षों की बयानबाजी ने इस मामले को और अधिक चर्चा का विषय बना दिया है। अब यह देखना होगा कि केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच इस विवाद का समाधान कैसे होता है। डॉ. मनमोहन सिंह जैसे महान नेता के स्मारक के लिए आपसी सहमति और सम्मानजनक निर्णय लेना ही देशहित में होगा।
Also Read
9 Jan 2025 08:18 PM
महाकुंभ के आयोजन को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए प्रबंधन ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इस बार पुलिस ने एआई तकनीक का सहारा लिया है और महाकुंभ नगर में 2700 से ज्यादा एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं... और पढ़ें