PRATAPGARH NEWS : होली के पावन पर्व पर आकस्मिक सेवाओं के साथ अलर्ट रहेगी 108/102 एंबुलेंस

होली के पावन पर्व पर आकस्मिक सेवाओं के साथ अलर्ट रहेगी 108/102 एंबुलेंस
UPT | एंबुलेंस सेवा

Mar 24, 2024 19:00

एंबुलेंसो की लोकेशन सांझा की जिससे कोई भी घटना को आपसी सामंजस से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके होली को लेकर विशेष निर्देश दिए गए…

Mar 24, 2024 19:00

Pratapgarh news : प्रतापगढ़ में होली के पावन पर्व को मद्दे नजर रखते हुए हाई अलर्ट पर रहेगी 108 व 102 सभी आकस्मिक उपकरणों के साथ जिले के अलग-अलग दुर्घटना बाहुल्य स्थान पर आकस्मिक सुविधा के लिए हाई अलर्ट पर तैनात की गई है। आम जनमानस से अपील है कि इमरजेंसी पड़ने पर 108 डायल करें यह एक निशुल्क सेवा है जो प्रदेश भर में अपनी सेवाएं दे रही है यह 108 इमरजेंसी सेवा कुछ ही मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जाती है होली के दौरान

एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश
एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिए गए हैं जिला प्रोग्राम अधिकारी प्रबोध मंमगाई ने पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल व एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह से मिलकर जिले में स्थित 108 की 38 एंबुलेंस होली के दौरान हाई अलर्ट पर रहने की जानकारी दी। एंबुलेंसो की लोकेशन सांझा की जिससे कोई भी घटना को आपसी सामंजस से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके होली को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं।
108 एंबुलेंस दुर्घटना बाहुल्य चिंहित क्षेत्र पर मौजूद रहेगी 108 जीवन रक्षक दवाइयां के साथ-साथ प्रशिक्षित स्टाफ भी उपलब्ध है जो किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने जलने, हार्ट , श्वास ,छाती इत्यादि संबंधी अन्य कोई भी समस्या होने पर 108 डायल कर तत्काल सूचना दी जा सकती है साथ ही 102 एम्बुलेंस को होली के त्यौहार के दौरान हाई अलर्ट में रहने का निर्देश दिया गया है

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें