एंबुलेंसो की लोकेशन सांझा की जिससे कोई भी घटना को आपसी सामंजस से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके होली को लेकर विशेष निर्देश दिए गए…
PRATAPGARH NEWS : होली के पावन पर्व पर आकस्मिक सेवाओं के साथ अलर्ट रहेगी 108/102 एंबुलेंस
Mar 24, 2024 19:00
Mar 24, 2024 19:00
एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश
एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिए गए हैं जिला प्रोग्राम अधिकारी प्रबोध मंमगाई ने पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल व एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह से मिलकर जिले में स्थित 108 की 38 एंबुलेंस होली के दौरान हाई अलर्ट पर रहने की जानकारी दी। एंबुलेंसो की लोकेशन सांझा की जिससे कोई भी घटना को आपसी सामंजस से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके होली को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं।
108 एंबुलेंस दुर्घटना बाहुल्य चिंहित क्षेत्र पर मौजूद रहेगी 108 जीवन रक्षक दवाइयां के साथ-साथ प्रशिक्षित स्टाफ भी उपलब्ध है जो किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने जलने, हार्ट , श्वास ,छाती इत्यादि संबंधी अन्य कोई भी समस्या होने पर 108 डायल कर तत्काल सूचना दी जा सकती है साथ ही 102 एम्बुलेंस को होली के त्यौहार के दौरान हाई अलर्ट में रहने का निर्देश दिया गया है
Also Read
9 Jan 2025 05:24 PM
एंबेसडर बाबा की पहचान उनकी कार है जो 1972 मॉडल की एंबेसडर है। बाबा ने इसे सैफरन रंग में रंगवा रखा है, जो उनकी आध्यात्मिक पहचान को दर्शाता है। और पढ़ें