लालगंज में विकास परियोजनाओं की सौगात : शहरी जनसुविधाओं का सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनेगा टाउन एरिया

शहरी जनसुविधाओं का सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनेगा टाउन एरिया
UPT | विकास परियोजनाओं की सौगात

Jan 18, 2025 18:04

शनिवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने लालगंज टाउन एरिया को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

Jan 18, 2025 18:04

Pratapgarh News : शनिवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने लालगंज टाउन एरिया को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यह परियोजनाएं नगर विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का हिस्सा हैं, जिन्हें क्षेत्रीय जनता के लिए समर्पित किया गया है। इन परियोजनाओं का उद्घाटन विधायक मोना और सांसद तिवारी ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में किया, जिसमें पक्की सड़कों, नालियों और इण्टरलाकिंग का कार्य शामिल है। कुल लागत 2.86 करोड़ रुपये से अधिक है।

60 लाख रुपये से तालाब के जीर्णोद्धार
इसके अलावा, विधायक मोना और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर और हरिकिशुन वार्ड में तालाब के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण के लिए स्वीकृत 60 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। वहीं, गौतमपुर और खालसा सादात में प्राथमिक विद्यालयों की चहारदीवारी और दिव्यांग शौचालय जैसी सुविधाओं का भी कार्य शुरू किया गया।

ढांचागत विकास का आदर्श नगर बनाने की योजना
इस दौरान आयोजित जनसभा में सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि विधायक मोना के नेतृत्व में लालगंज टाउन एरिया को प्रशासनिक और ढांचागत विकास के मामले में एक आदर्श नगर बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा घुइसरनाथ के धार्मिक स्थल को ध्यान में रखते हुए लालगंज को बहुमुखी विकास का केंद्र बनाया जाएगा। विधायक मोना ने इस मौके पर कहा कि लालगंज टाउन एरिया प्रदेश में विकास का एक मॉडल बनेगा, जहां बुनियादी सुविधाओं और शहरी जनसुविधाओं का बेहतरीन मिश्रण होगा।



व्यापारी और नागरिकों का जोशीला स्वागत
जनसभा में बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय नागरिक मौजूद थे, जिन्होंने इन परियोजनाओं का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोकगायक परशुराम क्रोधी ने अपने विकास गीतों से जनसभा का माहौल और भी जोशीला बना दिया। इसके अलावा, राज्यसभा सांसद और विधायक ने कुछ समाजसेवियों और शिक्षाविदों के निधन पर उनके परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

Also Read

गुलशन यादव की अवैध संपत्ति जब्त, थानेदारों को मिली चेतावनी

18 Jan 2025 10:50 PM

प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ एसपी ने गुंडा माफिया पर की कड़ी कार्रवाई : गुलशन यादव की अवैध संपत्ति जब्त, थानेदारों को मिली चेतावनी

जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने गुंडा और माफिया तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति जब्तीकरण के लिए एक अहम फरमान जारी किया है... और पढ़ें