स्थानीय तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की आम सभा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई। आमसभा में...
Pratapgarh News : उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वकीलों ने कामकाज का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन
Sep 06, 2024 03:21
Sep 06, 2024 03:21
एसडीएम को सौंपा मांग पत्र
आम सभा में घटनाओं के विरोध में न्यायिक कामकाज से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने हाइवे से सटे तहसील गेट पर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ घंटों नारेबाजी की। आक्रोशित वकील नारेबाजी करते एसडीएम अदालत के सामने पोर्टिको में पहुंचे और चेंबर में मौजूद एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा को प्रस्ताव सौपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता के मकान पर अवैध कब्जे की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने तहसीलदार से वार्ता कर समस्या के समाधान कराए जाने के निर्देश दिये।
यह लोग रहे मौजूद
आम सभा का संचालन महामंत्री सूर्यकांत निराला और संयोजन उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल महेश, संतोष पाण्डेय, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, शिवरंजन यादव, हरिश्चंद्र पाण्डेय, सिंटू मिश्र, केके शुक्ला, शिवेन्द्र तिवारी, राहुल मिश्र, विपिन शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।
Also Read
13 Sep 2024 12:49 PM
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्तियों में हिंदी के प्रति बढ़ती रुचि और समर्थन का एक नया आयाम सामने आया है। न्यायमूर्तियों ने हिंदी में आदेश देकर न्यायिक प्रणाली को आम जनता के करीब लाने का महत्वपूर्ण... और पढ़ें