धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण : मुख्य विकास अधिकारी ने कहा- इससे औसत उपज व उत्पादन के आंकड़े तैयार करने में मदद मिलेगी

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा- इससे औसत उपज व उत्पादन के आंकड़े तैयार करने में मदद मिलेगी
UPT | क्रॉप कटिंग का निरीक्षण करते अधिकारी।

Nov 05, 2024 21:52

मुख्य विकास अधिकारी ने धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं।

Nov 05, 2024 21:52

Pratapgarh News : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने खरीफ मौसम की मुख्य फसल धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण तहसील सदर के ग्राम सराय बहेलिया में किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामसभा के अंतर्गत किसान कृष्णा नंद वर्मा के खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज क्षेत्र में धान की क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें 24.800 किलोग्राम वजन की उपज प्राप्त हुई।

उत्पादन की सटीक जानकारी मिलती है
मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। इन आंकड़ों से जिले के उत्पादन की सटीक जानकारी मिलती है, जो खेती में सुधार और योजना निर्माण में सहायक होती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत उत्पादकता, उत्पादन और क्षतिपूर्ति के आकलन के लिए सीसीई एग्री ऐप का उपयोग कर क्रॉप कटिंग का काम संपन्न किया गया है।

इस निरीक्षण के दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी करूणेश यादव, लेखपाल अक्षय यादव, कानूनगो श्रीकांत, ग्राम प्रधान रानी, बीमा कर्मी अमित, योगेश, नीलेश सिंह और कई किसान भी उपस्थित रहे। किसानों ने इस प्रक्रिया को लेकर संतोष व्यक्त किया और बताया कि इस प्रकार के निरीक्षण और आंकलन से फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा और नुकसान की स्थिति में मुआवजे की प्रक्रिया आसान हो जाती है। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण कराने का आग्रह भी किया ताकि प्राकृतिक आपदाओं या फसल क्षति की स्थिति में उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें