पत्रकार जितेंद्र यादव ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उसने गांव में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर प्रकाशित की थी...
Pratapgarh News : पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी, एसपी से की शिकायत
Nov 06, 2024 19:15
Nov 06, 2024 19:15
यह है पूरा मामला
जितेंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने गांव के सैकड़ों लोगों की शिकायत के आधार पर डीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था। इसके बाद, ग्राम प्रधान ने उन्हें धमकी दी कि वह उनके कार्यों की जांच नहीं करवा सकेंगे, लेकिन वह उन्हें और उनके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजवा देंगे। जितेंद्र यादव का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने महिला को गवाह बनाकर पहले से दर्ज किए गए एक मुकदमे में नाम शामिल करने का प्रयास किया है।
पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी
इस मामले में क्षेत्राधिकार पट्टी द्वारा जांच की जा रही है। पीड़ित पत्रकार ने बार-बार क्षेत्राधिकारी पट्टी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। पत्रकार का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक द्वंद्व का परिणाम है, क्योंकि उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी।
एसपी से की शिकायत
एसपी प्रतापगढ़ ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे पीड़ित पत्रकार को न्याय मिलने की उम्मीद है।
Also Read
22 Nov 2024 06:36 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें