Pratapgarh News : लालगंज में दारोगा ने की महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर जेल भेजने की दी धमकी

लालगंज में दारोगा ने की महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर जेल भेजने की दी धमकी
UPT | कोतवाली लालगंज

Sep 20, 2024 23:39

प्रतापगढ़ के लालगंज में महिला शिक्षिका की बेटी के सामने नशे में धुत दारोगा का छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत...

Sep 20, 2024 23:39

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के लालगंज में महिला शिक्षिका की बेटी के सामने नशे में धुत दारोगा का छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के जोगीपुर सडवा चंदिका निवासी एक महिला शिक्षिका लालगंज में अपनी बेटी के साथ किराए का कमरा लेकर रहती है। गुरुवार को वह अपनी बेटी के साथ एक तीर्थ स्थल दर्शन करने गई थी। वापस लालगंज लौटते समय ऑटो में पिछली सीट पर नशे में धुत एक युवक बैठा था। ऑटो में बैठने के कुछ देर बाद ही नशे में धुत युवक ने बेटी के सामने ही शिक्षिका से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
 
बेटी के विरोध करने पर दी जेल भेजने की धमकी
आरोपी ने शिक्षिका के गलत तरह से छूने का प्रयास किया। उसकी बेटी ने विरोध किया तो युवक ने खुद को नवाबगंज थाने का दारोगा राम केवल यादव बताया। उसने अपनी वर्दी व आई कार्ड दिखाते हुए शिक्षिका से कहा कि मैं तुमको रानी बनाकर अपने साथ ले जाऊंगा। दारोगा ने शिक्षिका व उसकी बेटी को धमकी भी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो थाने में बंद कर दोनों की खाल खींच देगा। बेटीi व शिक्षिका डरी सहमी ऑटो से किसी तरह लालगंज पहुंची। इस दौरान दारोगा उसके साथ छेड़छाड़ करता रहा। लालगंज इंदिरा चौक पर ऑटो रुका तो वहां उतरकर शिक्षिका थाने पहुंची और आपबीती बताते हुए तहरीर दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी दारोगा निलंबित
प्रतापगढ़ एसपी डॉ अनिल कुमार ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है। एसपी ने दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश दिए।

Also Read

मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

22 Nov 2024 06:36 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें