Pratapgarh News : पत्रकार की हत्या के विरोध में जेसीआई ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग

पत्रकार की हत्या के विरोध में जेसीआई ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग
UPT | पत्रकार की हत्या के विरोध में जेसीआई ने सौंपा ज्ञापन

Jan 10, 2025 21:22

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (जेसीआई) की प्रतापगढ़ इकाई ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा...

Jan 10, 2025 21:22

Pratapgarh News : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (जेसीआई) की प्रतापगढ़ इकाई ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने हत्या की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की अपील की। ज्ञापन में पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की गई।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग पर जोर
जेसीआई के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों पर बिना जांच के कोई मामला दर्ज न किया जाए। उन्होंने पत्रकारों के खिलाफ अपराध करने वाले अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही, पत्रकारों पर हमले की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए देशभर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवश्यकता बताई।



परिवार की आर्थिक सुरक्षा की भी मांग
जेसीआई ने सरकार से मांग की कि किसी घटना में पत्रकार की मौत या घायल होने की स्थिति में उनके परिवार की आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस ज्ञापन सौंपने में आशुतोष खरे, महफूज हसन, बृजेंद्र सिंह, निर्भय सिंह, अनिल सिंह, सलमान खान और अन्य पत्रकार शामिल हुए। सभी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया।

Also Read

जानें खूनी-बर्फानी और खिचड़िया नामों के पीछे की वजह और परंपरा

11 Jan 2025 01:31 AM

प्रयागराज कुंभ के स्थान से होती है नागा साधुओं की पहचान : जानें खूनी-बर्फानी और खिचड़िया नामों के पीछे की वजह और परंपरा

धर्मशास्त्रों के अनुसार, उज्जैन से दीक्षा लेने वाले नागा साधुओं को खूनी नागा बाबा कहा जाता है। मान्यता है कि उज्जैन के नागा साधु अपेक्षाकृत गर्म स्वभाव के होते हैं, इसलिए यहां के नागा साधुओं को खूनी नागा बाबा का नाम दिया गया है। और पढ़ें