खानापटटी वार्ड स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुननवी में शनिवार को उर्से सूफी अतीके मिल्लत को लेकर सत्रहवां सालाना फातेहा शानोशौकत से हुआ। उर्से अतीकी में जिले तथा इलाके के अलावा...
Pratapgarh News : शानोशौकत से उर्से अतीकी में मुल्क में अमनों शांति व तरक्की की मांगी गयी दुआ
Jun 10, 2024 00:43
Jun 10, 2024 00:43
मोहब्बत, भाईचारे एवं तरक्की को लेकर मांगी दुआ
लोगों ने मजार पर मांगी गयी दुआ में मुल्क में अमनों शांति तथा मोहब्बत व भाईचारे एवं तरक्की को लेकर दुआ मांगी। हजरत की मजार शरीफ में स्कूली बच्चों तथा बड़ी तादात में हिन्दू मुसलमानों को अपनी अपनी चादरें पेश करते देखा गया। वही जलसे में दूर से आये ओलमाए केराम व शायरों ने नात व तकरीर पेश कर मुल्क की तरक्की व हिफाजत पर रोशनी डाली। जलसे में हजरत मौलाना मो0 रहमानी मियां की कवायद में मदरसे की बुनियाद को खुशनुमा बताया गया।
स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा
मौलाना रहमानी मियां ने कहा कि अतीक साहब के दिखलाये रास्ते पर आज मदरसे में गरीब और असहाय तथा यतीम बच्चों की तालीम व परवरिश बखूबी अंजाम दी जा रही है। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने मजार शरीफ पर गुलपोशी की। स्कूली बच्चों ने भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर बेलाल रहमानी, आबिद अली, अब्दुल लतीफ खान, दिनेश सिंह, जर्रार अहमद, अम्बार रहमानी, नन्हें हुसैन, मो. ताहिर खान, सिराज अली, जाकिर हुसैन, अख्तर खान, वकील खान, अतीक खान, सईद खान, वकार अहमद, मो. हिफजान, नियाज बाबुरी, वसीम खान, बसर रहमानी, अफगान खान, राकेश तिवारी गुडडू, राजकुमार मिश्र आदि रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें