मौलाना से मांगे उधार के पैसे : मना करने पर पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में फैला तनाव

मना करने पर पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में फैला तनाव
UPT | मौलाना की पीट-पीटकर हत्या

Jun 08, 2024 14:07

प्रतापगढ़ के सोनपुर गांव में एक मौलाना की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों से मौलाना ने उधार लिया हुआ था।

Jun 08, 2024 14:07

Short Highlights
  • मौलाना की पीट-पीटकर हत्या
  • उधार के पैसों का है मामला
  • इलाके में चलाते थे मदरसा
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के सोनपुर गांव में एक मौलाना की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों से मौलाना ने उधार लिया हुआ था। जब लोगों ने अपना उधार वापस मांगा तो मौलाना ने असमर्थता जता दी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर मौलाना की हत्या कर दी।

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल सोनपुर गांव के रहने वाले मौलाना मऊहार इलाके में मदरसा चलाते थे। अपने गांव में उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार पर लिए हुए थे। जब मौलाना शनिवार को सोनपुर पहुंचे, तो लोगों ने उनसे अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन मौलाना ने पैसे वापस करने में असमर्थता जता दी। इस पर लोगों ने उनसे बदले में जमीन देने को कहा। आरोप है कि लोग फीता लेकर मौलाना की जमीन नापने लगे। मौलाना ने विरोध जताया, तो आरोपियों ने सरेआम मौलाना की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घरों पर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामूली बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस और गांव  वाले भी आमने-सामने आ गए। ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की अपील की है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की है। फिलहाल गांव वाले पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे हैं।

Also Read

अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, फाइनेंस ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

6 Oct 2024 10:10 AM

प्रयागराज Prayagraj News : अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, फाइनेंस ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज के गंगानगर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमे एक अंतर्जनपदीय गिरोह के द्वारा फाइनेंस ट्रैकों का चेसिस नंबर और इंजन नंबर पुराने ट्रकों से बदल देते थे।इसकी वजह से ट्रक मालिक को किश्त नही जमा करना पड़ता था। और पढ़ें