Pratapgarh News : युवाओं के उत्थान और राष्ट्र भावना पर संगोष्ठी आयोजित, राष्ट्रीय युवा दिवस पर आरएसएस ने किया जागरूक

युवाओं के उत्थान और राष्ट्र भावना पर संगोष्ठी आयोजित, राष्ट्रीय युवा दिवस पर आरएसएस ने किया जागरूक
UPT | symbolic

Jan 12, 2025 19:41

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

Jan 12, 2025 19:41

Pratapgarh News : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी स्थानीय सरस्वती विद्यामंदिर डिग्री कॉलेज, लालगंज अझारा, जिला कुंडा में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत करना और उन्हें जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मिथिलेशनारायण, क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ने अपना उद्बोधन दिया।

मुख्य वक्ता मिथिलेशनारायण का उद्बोधन
मुख्य वक्ता ने अपने भाषण में युवाओं के उत्थान और विचार उन्नयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "आज के युवाओं को राष्ट्र के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यदि युवा सही दिशा में प्रेरित हो, तो वह किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।" उन्होंने युवाओं को सही मार्ग पर चलने की सलाह दी और उन्हें यह संकल्प दिलाया कि हम सभी मिलकर अपने देश के युवाओं को गलत संगति से बचाकर, उन्हें राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित करेंगे।



प्रो. शिवाकांत ओझा की अध्यक्षता में कार्यक्रम
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. शिवाकांत ओझा ने की। इस अवसर पर विभाग संघचालक रमेश त्रिपाठी, जिला संघचालक देवेंद्र प्रताप, सह जिला कार्यवाह शिवम पांडेय, जिला प्रचारक कुमार सतीश, मधुकर मनोज, सुशील कार्तिकेय, प्रभाशंकर शीताशु ओझा, पूर्णाशु ओझा, नीतिश शैलेंद्र, संतोष सिंह, डॉ. अमित सिंह, रविकांत, जगदीश कौशल, आदर्श आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read

पहले स्नान पर्व से पूर्व संगम में 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

12 Jan 2025 11:51 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : पहले स्नान पर्व से पूर्व संगम में 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार, 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें