Pratapgarh news : सई की धारा में विराजे शिव, भव्य प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

सई की धारा में विराजे शिव, भव्य प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
UPT | शिव प्रतिमा का दर्शन करते श्रद्धालु 

Jul 21, 2024 01:39

प्रतापगढ़ पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ में भगवान शिव विराजे तो जैसे देवता भी मगन हो उठे। देवराज इंद्र ने वर्षाभिषेक करके उनका वंदन किया। भव्य प्रतिमा के दर्शन...

Jul 21, 2024 01:39

Pratapgarh news : प्रतापगढ़ पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ में भगवान शिव विराजे तो जैसे देवता भी मगन हो उठे। देवराज इंद्र ने वर्षाभिषेक करके उनका वंदन किया। भव्य प्रतिमा के दर्शन को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी श्रद्धालुओं में आस्था की उमंग चढ़ी दिखी। भगवान शिव की भव्य प्रतिमा का पावन स्पर्श कर रही सई के साथ शनिवार की सुबह धाम में हुई बारिश ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा शिखर सौन्दर्यीकरण के समय बाबा के ज्योतिर्लिंग के समक्ष नव स्थापित भव्य प्रतिमा के प्राकृतिक जलाभिषेक की मन्नत भी यहां पूरी हुई दिखी। 

प्रतिमा के अनावरण समारोह में पहुंचे थे प्रमोद तिवारी 
प्रतिमा का दर्शन कर रहे श्रद्धालु धाम क्षेत्र में ही हुई बारिश को देवराज इन्द्र द्वारा भी भगवान शिव के जलाभिषेक को लेकर आनंदित चर्चा में दिखे। सई तट पर श्रद्धालुओं में यह चर्चा रही कि शुक्रवार की शाम प्रतिमा के अनावरण समारोह में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने धाम में शिव प्रतिमा के जलाभिषेक को लेकर बाबा की नगरी में चौबीस घण्टे के भीतर बारिश होने को लेकर आस्था का विश्वास जताया था। शनिवार की सुबह करीब चार बजे आसमान में बादल गरजे तो बाबा घुइसरनाथ के गर्भगृह में आरती पूजन में जुटे श्रद्धालु तथा पुजारियों की आंखों में खुशियां छा गयी। इधर मंदिर में शंख तथा घण्टों की आवाज महादेव के कानों में टकरायी तो ध्यान मुद्रा में सई की जलधारा में विराजमान महादेव का देवराज इंद्र भी आसमान से झमाझम फुहारों के साथ जलाभिषेक कर उठे। 

प्रमोद तिवारी ने किए बारिश के दौरान धाम के वर्चुअल दर्शन
बाबा धाम में बारिश की सूचना राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को मिली तो वह भी धाम का वर्चुअल दर्शन कर बाबा के प्रति श्रद्धानवत हो उठे। वहीं बाबा धाम में चर्चा रही कि अपने निजी संकल्पों से सई की जलधारा में भगवान शिव की भव्य प्रतिमा का शुभ मुहूर्त में स्थापना कर प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना की अभिनव आध्यात्मिक पहल को देवी देवताओं के साथ देवराज इन्द्र का भी मंगलाशीष अभिसिंचित कर गया। श्रद्धालुओं में बाबा धाम में हुई बारिश ईश्वरीय कृपा के चमत्कार के रूप में भी देखी सुनी गयी। 

युवां कर रहे प्रतिमा के दर्शन और ले रहे सेल्फी
पूरे इलाके में सिर्फ बाबा धाम में ही भगवान शिव की प्रतिमा आदिगंगा सई के मध्य स्थापना की बेला में बारिश होना श्रद्धालु दैवीय चमत्कार की चर्चा में ही मगन दिखे। दूसरे दिन शनिवार को सई के पैदल सेतु के साथ लालगंज, सांगीपुर हाइवे पर घुइसरनाथ धाम के पुल से भी युवाओं को प्रतिमा के दर्शन व सेल्फी में भी मगन देखा गया। वहीं प्रतिमा स्थल के नजदीक सई छोर पर भी दिन भर श्रद्धालुओं का शिव प्रतिमा की भव्यता निहारने में मंत्रमुग्ध देखा गया।

Also Read

सेवानिवृत्ति बकाया मामले में लिया एक्शन, कहा गैरहाजिरी पर जारी करेंगे वारंट

18 Oct 2024 10:22 AM

प्रयागराज हाईकोर्ट ने सहारनपुर सीएमओ को लगाई फटकार : सेवानिवृत्ति बकाया मामले में लिया एक्शन, कहा गैरहाजिरी पर जारी करेंगे वारंट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को सेवानिवृत्ति के बकाया भुगतान से जुड़े आदेशों का पालन न करने पर कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सीएमओ... और पढ़ें