Pratapgarh News : मां बाराही देवी धाम में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

मां बाराही देवी धाम में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
UPT | श्रद्धालुओं की भीड़

Apr 16, 2024 14:21

भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और शासन परिसर की सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष पुलिस के जवान पूरे मेला क्षेत्र से लेकर मंदिर परिषद तक चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए …

Apr 16, 2024 14:21

Pratapgarh news (विकास गुप्ता) : चैत्र नवरात्र ऐतिहासिक पौराणिकता की छटा बिखेर रही मां बाराही देवी धाम में मां बाराही के दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है। सोमवार और मंगलवार को भक्तों की अपार भीड़ मां के चरणों में माथा टेकने मां के दरबार में पहुंच रही है।
 
मंदिर प्रशासन और शासन परिसर की सुरक्षा के लिए मुस्तैद
      भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और शासन परिसर की सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष पुलिस के जवान पूरे मेला क्षेत्र से लेकर मंदिर परिषद तक चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही सी सी टीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मां बाराही में आपात काल के लिए टीम लगाई गई हैं। 
 
घाट से लेकर मंदिर परिसर तक सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम 
घाट से लेकर मंदिर परिसर तक सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए मुख्य रास्ते पर पर पुलिस चेक पोस्ट की व्यवस्था की गई हैं। चैत्र नवरात्र में 9 दिन का मां बाराही देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुजरात की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है और इस बार भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है हजारों की तादात में भक्तगण पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ले रहे हैं
गुजरात से आए प्रेम शंकर दादा भाई गिरी भोला गिरी मनीराम गिरी सुरेंद्र गिरी कमलेश गिरी की देखरेख में भक्तों को प्रसाद प्रदान किया जा रहा है गिरी परिवार हर साल की भाती इस साल भी तन मन धन से भंडारे में अपना योगदान कर रहे हैं।
वहीं सुरक्षा ड्यूटी के साथ मानवता का मिसाल महिला सिपाही कायम कर रही हैं। ड्यूटी के बाद महिला सिपाही मां बाराही के दर्शन के लिए पहुंच रही है । मां की जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है दूर दूर से भक्त मां बाराही के दर्शन को इस कड़ाके की धूप में पहुंच रहे। 

Also Read

एक अनोखा बैंक जो पैसे के बजाय राम का नाम देता उधार, जानें इसकी खासियत

22 Jan 2025 10:58 AM

प्रयागराज महाकुंभ में श्रीराम बैंक : एक अनोखा बैंक जो पैसे के बजाय राम का नाम देता उधार, जानें इसकी खासियत

श्रीराम बैंक एक ऐसा अनोखा वित्तीय संस्थान है जो पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं से परे है। यहां पैसे का लेन-देन नहीं होता, बल्कि श्रद्धालुओं को प्रभु राम का नाम लिखने का ऋण दिया जाता है। और पढ़ें