प्रतापगढ़ में 28 जून को रोजगार मेले का आयोजन : प्रतिभाग करने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कराएं अभ्यर्थी

प्रतिभाग करने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कराएं अभ्यर्थी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jun 25, 2024 19:27

प्रतापगढ़ जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ परिसर में 28 जून 2024 को 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा...

Jun 25, 2024 19:27

Pratapgarh news : प्रतापगढ़ जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ परिसर में 28 जून 2024 को 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एरिया आफिसर, एआईएम मल्टी स्किल्स जॉब्स प्रा लि द्वारा आपरेशन असिटेन्ट पद पर एवं एलआईसी ऑफ इण्डिया द्वारा इंश्योरेन्स एडवाइजर के रिक्त पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ आईडी, मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है।

रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिये सबसे पहले अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। आनलाइन पंजीयन के लिये सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल को अपने ब्राउजर में खोलें। इसके बाद साइन अप, लागिन मेन्यू में जाकर जॉबसीकर आप्शन का चयन करें। जॉब सीकर आप्शन पर क्लिक करने के बाद साइन अप पेज दिखाई देगा। इस पेज पर सभी मांगी गई जानकारी भरनी है। रजिस्टर फॉर में दो ऑपशंस मिलेगें, पहला कैम्पस स्टूडेन्ट और दूसरा है जनरल जॉब सीकर का। अगर वर्तमान समय में किसी कैम्पस, इन्स्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के छात्र है तो कैम्पस स्टूडेन्ट ऑप्शन सेलेक्ट करना है। यदि पास आउट है तो जनरल जॉब सकीर आप्शन सेलेक्ट करना है।

सही-सही सभी मांगी गई जानकारी देनी होगी
यहां अपनी सभी जानकारी जैसे पर्सनल डिटेल, परमानेन्ट एड्रेस, फिजिकल डीटेल्स, करियर प्रोफाइल, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, एक्सपीरियंस, लैंग्वेज और स्किल आदि भरेगें। एक्सपीरियंस भरने के लिये न्यू एक्सपीरियंस बटन पर क्लिक करना होगा। समस्त डॉक्यूमेन्ट अपलोड करने है। प्रिन्ट रजिस्ट्रेशन कार्ड बटन पर क्लिक करके आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर रिज्यूम बनाने की सुविधा भी दी गई है। अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।

Also Read

फ्रंट लाइन स्टाफ को छह महीने तक दी जाएगी ट्रेनिंग,  वाणिज्य विभाग के सात मास्टर ट्रेनरों की टीम नियुक्त

8 Jul 2024 04:13 PM

प्रयागराज NCR Railway : फ्रंट लाइन स्टाफ को छह महीने तक दी जाएगी ट्रेनिंग,  वाणिज्य विभाग के सात मास्टर ट्रेनरों की टीम नियुक्त

मंडल के वाणिज्य विभाग ने एक नवीन पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, मिर्जापुर, अलीगढ़ और इटावा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर कार्यरत फ्रंट लाइन कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। और पढ़ें