प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ -2025 को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के साथ योगी सरकार यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का भी तेजी से विकास कर रही है।
नए लुक में दिखेगा प्रयागराज एयरपोर्ट : मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, सीएम के दौरे के बाद निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार
Oct 08, 2024 20:45
Oct 08, 2024 20:45
- नए लुक में दिखेगा प्रयागराज एयरपोर्ट
- कंभ से पहले भव्य स्वरूप देने की तैयारी
- 6 एयरोब्रिज वाला पहला एयरपोर्ट
एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प
महाकुंभ में दूसरे देशों से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट का कायाकल्प किया जा रहा है। एयरपोर्ट के निदेशक फर्रूख अहसन के मुताबिक़ महाकुम्भ में आने वाले यात्रियों की व्यवस्था को देखते हुए 274.38 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का पुनर्विकास किया जा रहा है । इसका तकरीबन 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।
6700 वर्ग मीटर में है टर्मिनल बिल्डिंग
प्रयागराज एयरपोर्ट में अभी एक टर्मिनल बिल्डिंग है जिसका क्षेत्रफल 6700 वर्ग मीटर है । इसमें दो तरह से बढ़ोत्तरी की जा रही है एक तरफ जहां नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं पुराने टर्मिनल को नया स्वरूप दिया जा रहा है। नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 231 करोड़ की लागत से चल रहा है। इसके निर्माण से यहां पैसेंजर हैंडलिंग प्लेटफार्म (पीएचपी )की क्षमता बढ़कर 1200 हो जायेगी । इसका 48 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण होने का अनुमान है।
70 फीसदी कार्य पूरा
टर्मिनल बिल्डिंग में पर्यावरण संरक्षण के मानकों को ध्यान में रखते हुए पूरी बिल्डिंग में सोलर एनर्जी का उपयोग किया जाएगा । इसी तरह मौजूदा टर्मिनल को भी नया स्वरूप दिया जा रहा है। इससे पीएचपी की क्षमता 350 से बढ़कर 850 हो जायेगी। इसका 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इसका निर्माण कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट में चेक इन काउंटर का भी विस्तार किया जा रहा है। इसकी संख्या बढ़कर 42 की जा रही है।
6 एयरोब्रिज वाला पहला एयरपोर्ट
एयरपोर्ट में एप्रन और लिंक टैक्सी वेज का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक 29 करोड़ की लागत से यह निर्माण हो रहा है जिसे 31 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट पर विमान खड़ा करने के लिए एप्रन के विस्तार का लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है। अब यहां में तकरीबन दस ग्यारह छोटे विमान एक साथ आसानी से खड़े हो सकेंगे। एयरपोर्ट में उड़ानों की आवाजाही का विस्तार होने के साथ पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज की संख्या भी बढ़ाना आवश्यक हो जाता है । प्रयागराज एयरपोर्ट से मौजूदा समय में एयरोब्रिज की संख्या 2 है । महाकुम्भ के पहले इनकी संख्या बढाकर 6 हो जाएगी। प्रयागराज एयरपोर्ट के इस विस्तारीकरण के बाद 6 एयरोब्रिज वाला यह यूपी का पहला एयरपोर्ट बन जाएगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी : आगरा फोर्ट से पाकिस्तान बॉर्डर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दिवाली पर किया खास इंतजाम
यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बढ़ सकता टोल शुल्क : यूपीडा ने मांगे नए आवेदन, जानिए कितना बढ़ेगा रेट
Also Read
8 Jan 2025 07:39 PM
श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने महाकुम्भ 2025 को "स्वस्थ और सुरक्षित महाकुम्भ" के रूप में घोषित किया है... और पढ़ें