रविवार को बरेली जंक्शन से प्रयागराज के लिए 700 से अधिक टिकट बुक हुए। यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण 14242 नौचंदी एक्सप्रेस...
महाकुंभ 2025 : बरेली से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें हुई फुल, नो रूम की स्थिति
Jan 13, 2025 10:11
Jan 13, 2025 10:11
नियमित ट्रेनों में वेटिंग सूची 100 पार
रविवार को बरेली जंक्शन से प्रयागराज के लिए 700 से अधिक टिकट बुक हुए। यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण 14242 नौचंदी एक्सप्रेस और 14308 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 तक पहुंच चुकी है। सामान्य दिनों में आसानी से कन्फर्म टिकट मिलने वाली 14308 ट्रेन में अब भीड़ के चलते बुकिंग मुश्किल हो गई है। 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस और 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग लिस्ट दर्ज की गई है।
कुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बरेली होकर 14 कुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। सोमवार को दो विशेष ट्रेनें बरेली से होकर गुजरेंगी
04316 देहरादून-फाफा मऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन : दोपहर 2:27 बजे बरेली पहुंचेगी।
04528 अंब अंडौरा-फाफा मऊ विशेष ट्रेन : सुबह 8:08 बजे बरेली से गुजरेगी।
प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू
महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज ने भी अपनी सेवाओं में विस्तार किया है। सोमवार से बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो ने प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी।
प्रमुख स्नान पर्वों के लिए तैयारी
मंगलवार को पौष पूर्णिमा और बुधवार को मकर संक्रांति के शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन तेज कर दिया गया है। सोमवार को बरेली डिपो से 5, पीलीभीत और बदायूं डिपो से 3-3 बसें प्रयागराज के लिए रवाना हुईं।
कंट्रोल रूम और शटल सेवा
- आरएम कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन की जानकारी भी मिलेगी।
- परिक्षेत्र के चारों डिपो की 430 बसों को महाकुंभ के लिए आवंटित किया गया है।
- इनमें से 32 बसें नियमित सेवा में चलेंगी।
- 16 बसें प्रतिदिन प्रयागराज जाएंगी और 16 बसें वापसी करेंगी।
- सोमवार से शटल सेवा भी शुरू हो गई है। यह सेवा अगले 45 दिनों तक जारी रहेगी और कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा।
Also Read
13 Jan 2025 10:34 PM
महाकुंभ 2025 भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और आस्था का अद्भुत संगम बनकर दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है। इस भव्य आयोजन ने न केवल देशभर के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है... और पढ़ें