इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के समर्थन में हाल ही में हुए विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया है...
जस्टिस शेखर कुमार यादव के समर्थन में सीएम योगी का बयान : सीनियर वकील भी मैदान में उतरे
Dec 16, 2024 12:42
Dec 16, 2024 12:42
भारतीय लॉयर्स एसोसिएशन ने बयान को संवैधानिक बताया
इसके बाद कई सीनियर वकील और रिटायर जज भी जस्टिस शेखर के समर्थन में सामने आए हैं। भारतीय लॉयर्स एसोसिएशन ने जस्टिस शेखर की स्पष्टता की सराहना की और उनके बयान को पूरी तरह संवैधानिक बताया। साथ ही अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे पर खुले मंच पर बहस करने की मांग की है। इससे पहले रिटायर जस्टिस राजाराम यादव ने भी जस्टिस शेखर के बयान का समर्थन किया था। उनका कहना था कि भाषण को सही तरीके से समझा जाए तो उसमें कोई असंवैधानिक बात नहीं है और कुछ वकील जो राजनीतिक दलों से जुड़े हैं बिना वजह इसे तूल दे रहे हैं।
यह बाले थे जस्टिन शेखर
भारत भाषा अभियान के राष्ट्रीय संरक्षक अशोक मेहता ने भी जस्टिस शेखर द्वारा इस्तेमाल किए गए 'कठमुल्ला' शब्द का बचाव किया और कहा कि उन्होंने इसे बहुत संयमित तरीके से इस्तेमाल किया है। उनका कहना था कि सियासी लाभ के लिए उनके छोटे से बयान को उछालना गलत है। जस्टिस शेखर ने एक कार्यक्रम में 'समान नागरिक संहिता एक संवैधानिक अनिवार्यता' विषय पर बोलते हुए कहा कि अगर देश, संविधान और कानून एक हैं, तो फिर नागरिकों के लिए कानून एक क्यों नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा।
Also Read
16 Dec 2024 02:21 PM
भारतीय रेल के एडिशनल मेंबर ट्रैक्शन रेलवे बोर्ड, विजय प्रताप सिंह ने हाल ही में प्रयागराज क्रू लॉबी का दौरा किया और इसके प्रबंधन, संरक्षा और तकनीकी दक्षता की सराहना की। संरक्षा संगोष्ठी में उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षित संचालन की दिशा में प्रेरित करते हुए इस लॉबी को भारतीय ... और पढ़ें