यूपी में शहरों और कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के बाद अब गंगा घाट का नाम बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है। कुंभ नगरी प्रयागराज में नगर निगम में पास हुए प्रस्ताव पर मेयर की मुहर के बाद घाट का नाम बदल दिया गया है।
अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा रसूलाबाद घाट : सीएम योगी के निर्देश के बाद किया गया यह बदलाव
Dec 01, 2024 02:12
Dec 01, 2024 02:12
- उत्तर प्रदेश में शहरों, रेलवे स्टेशनों के बाद गंगा घाट का नाम बदला, सीएम योगी के निर्देश पर बदलाव
- इस घाट का नाम अमर शहीद के नाम पर करने के लिए नगर निगम की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था
बता दें कि यूपी में शहरों और कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के बाद अब गंगा घाट का नाम बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है। कुंभ नगरी प्रयागराज में नगर निगम में पास हुए प्रस्ताव पर मेयर की मुहर के बाद घाट का नाम बदल दिया गया है। यहां का प्राचीन रसूलाबाद घाट अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा। योगी सरकार ने ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया था। इसके अलावा कई रेलवे स्टेशनों का भी नाम बदला गया है। मुगलसराय स्टेशन और तहसील का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया है। अमेठी के कई स्टेशनों का नाम भी पिछले दिनों देवी-देवताओं और तीर्थ स्थलों के नाम पर कर दिया गया। अब प्रयागराज के घाट का नाम बदला गया है।
सीएम योगी ने दिया था निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज के दौरे के दौरान नगर निगम परिसर के कंट्रोल रूम में सॉलिड वेस्ट निस्तारण कंट्रोल रूम, स्मार्ट सिटी के जन शिकायत प्रणाली एप के लोकार्पण के अवसर पर रसूलाबाद श्मशान घाट का नाम बदलने पर भी चर्चा की थी। इसके बाद दशाश्वमेघ घाट और गंगा रिवर फ्रंट रोड के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद को इस घाट का नाम बदलने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के क्रम में महापौर गणेश केशरवानी ने नगर आयुक्त से पिछली बैठक के प्रस्ताव मांगे। इसमें पाया गया कि पूर्व की बैठक में रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद घाट नाम करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो चुका है। इसी घाट पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की अंत्येष्ठि हुई थी और घाट पर उनके नाम का स्मारक भी लगाया गया है। मेयर ने सदन में पारित संकल्प के अनुसार रसूलाबाद घाट का नाम चंद्रशेखर आजाद घाट घोषित कर दिया है।