उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कई अहम मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए...
सीएम योगी का बड़ा बयान : बोले- भू माफिया को प्रयागराज की कब्जाई जमीन जल्द करनी होगी खाली
Jan 10, 2025 13:38
Jan 10, 2025 13:38
कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम योगी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा के संघर्ष की सराहना की। उन्होंने बताया कि कमला बहुगुणा ने बचपन से ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया था और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाई थी। सीएम ने बताया कि जब कमला बहुगुणा ने अपनी मां से ब्रिटिश पुलिस द्वारा की गई पिटाई के बारे में शिकायत की तो उनकी मां ने उन्हें और मजबूती से संघर्ष करने की सलाह दी। जिससे उनका संघर्ष और भी मजबूत हुआ।
कमला बहुगुणा के योगदान की सराहा
सीएम ने कमला बहुगुणा के परिवार के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के पद पर रहते हुए भी भौतिक संपत्ति की कभी चाह नहीं की। वे प्रयागराज में किराए के घर में रहते थे, जबकि वे आसानी से आसपास के इलाके में घर खरीद सकते थे। उनके इसी सरल जीवन और नैतिकता को हमेशा याद रखा जाएगा।
महाकुंभ के आयोजन पर सीएम योगी का बयान
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अयोध्या के लिए लोगों का जो भाव था, वही भाव आज महाकुंभ के लिए भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज एक ऐसा पवित्र स्थान है जहां न केवल मनुष्य, बल्कि पवित्र आत्माएं भी पहुंचती हैं। सीएम ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने स्वच्छ प्रयाग की कल्पना को साकार करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर वातावरण मिल सके।
महाकुंभ के आयोजन की ओर बढ़ते कदम
सीएम योगी ने महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से उत्तर प्रदेश की छवि देश और विदेश में और भी बेहतर होगी। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और यूपी के विकास की तारीफ की साथ ही महाकुंभ के जरिए प्रदेश की बदलती तस्वीर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वे विदेश में थे, और वहां से यूपी की बदलती छवि के बारे में समाचार सुनकर गर्व महसूस हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक और पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी उपस्थित रहे।
Also Read
10 Jan 2025 10:37 PM
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम प्रयागराज दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया... और पढ़ें