योगी ने पीएम मोदी को दिया महाकुंभ का न्योता : दिल्ली पहुंचकर भेंट किया कलश, सीएम ने शेयर की तस्वीर

दिल्ली पहुंचकर भेंट किया कलश, सीएम ने शेयर की तस्वीर
UPT | योगी ने मोदी को महाकुंभ का निमंत्रण दिया

Jan 10, 2025 22:56

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम प्रयागराज दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया...

Jan 10, 2025 22:56

Delhi News : सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम प्रयागराज दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इसी महीने प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं। इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ में पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

सीएम योगी ने शेयर की पीएम से मुलाकात की तस्वीर
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। सीएम योगी ने लिखा कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को 'नए भारत' का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!' योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया।
   
इससे पहले इन नेताओं को किया था आमंत्रित
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया था। योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर व्यापक और भव्य तैयारियां की हैं।

शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती की पेशवाई
प्रयागराज में शुक्रवार को ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम के जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती भव्य शाही अंदाज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान साधु-संतों का काफिला विंटेज कारों में सवार होकर नजर आया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में आकाशवाणी के एफएम चैनल ‘कुंभवाणी’ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह चैनल उन क्षेत्रों तक भी पहुंचेगा, जहां कनेक्टिविटी की समस्या है। योगी ने कहा कि कुंभ का आयोजन सामाजिक एकता का प्रतीक है, जहां जाति-धर्म का कोई भेदभाव नहीं है।

Also Read