Prayagraj News : फूलपुर में आयोजित चुनावी सभा में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी, कहा-पीडीए सपा का प्रोडक्शन है, जहां गुंडों और माफियाओं का प्रोडक्शन होता है

फूलपुर में आयोजित चुनावी सभा में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी, कहा-पीडीए सपा का प्रोडक्शन है, जहां गुंडों और माफियाओं का प्रोडक्शन होता है
UPT | चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

Nov 11, 2024 01:32

प्रयागराज में चुनावी जन सभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने एक स्लोगन देते हुए...

Nov 11, 2024 01:32

Prayagraj News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज फूलपुर में चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए महाकुंभ के दिव्य भव्य आयोजन के साथ विपक्ष और माफियाओं पर निशाना साधते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को गिनाते हुए फूलपुर उपचुनाव प्रत्याशी दीपक पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए फूलपुर की जनता का आह्वाहन किया।



इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि मां गंगा के आंचल में स्थित प्रयागराज की इस ऐतिहासिक पौराणिक धरा को कोटि -कोटि नमन। और कहा कि यह मां गंगा की कृपा और सनातन धर्म के लिए पूज्य तीर्थ है। यह वर्ष महत्वपूर्ण है क्योंकि महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। पीएम मोदी ने कुंभ को यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त धरोहर में जगह दिलाई है। पिछले दस वर्षों में देश और साढ़े सात साल में प्रदेश का कायाकल्प हुआ है। प्रयागराज का भी विकास हुआ है, यह जगह सनातन धर्मालंबियों का तीर्थ है।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक मुक्त आयोजन का संकल्प, पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई

सीएम योगी ने कहा कि 2013 और 2007 में भी कुंभ हुआ था। लेकिन 2019 में बीजेपी सरकार में दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन किया गया। जिसने देश और दुनिया में नया मानक गढ़ा था। प्रयागराज पर नई ऊंचाई के साथ लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। 
 
यूपी में 56 लाख घर बने
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी यूपी प्रयागराज गुंडई और अराजकता के लिए जाना जाता था। यहां बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, नौकरियां नीलाम हो जाती थी। गरीबों को राशन नहीं मिलता था। लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद देश में 4 करोड़ गरीबों के घर बने, यूपी में 56 लाख घर बने। लोगों को शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन मिला है। देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन और यूपी में 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है। बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान भी भाजपा सरकार आपको देगी। शहीद जवानों के परिवारों को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का फैसला सरकार ने किया है।
बेटियों की सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन की गारंटी
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले यह रुपए सैफई चले जाते थे। उन्होंने कहा पीडीए एक प्रोडक्शन हाउस है जहां दंगाईयों और अपराधियों का प्रोडक्शन किया जाता है। प्रयागराज का अतीक अहमद, गाजीपुर का मुख्तार अंसारी और अंबेडकर नगर का खान मुबारक एक ही गैंग के थे। इसलिए यह नारा है देख सपाई बिटिया घबराई। गाजीपुर में कृष्णानंद राय की निर्मम हत्या हुई थी, सात लोग मारे गए थे। कृष्णा नंद राय के हत्यारे की मौत पर सपा का मुखिया मर्सिया पढ़ने जाते है। सीएम योगी ने कहा कि बेटियों के साथ अगर छेड़छाड़ करेंगे तो जन्नत में तो जगह नहीं मिलेगी। लेकिन बीजेपी सरकार उनको जहन्नुम में पहुंचाने का काम करेगी। सपा ने लखनऊ और कन्नौज में एक बेटी के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया था। लखनऊ में बारिश में एक बेटी के साथ सपाईयों ने किस तरह से व्यवहार किया था। बेटियों की सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन की गारंटी बीजेपी दे रही है। सीएम योगी ने कहा यह वर्तमान को संवारने और भविष्य को बनाने का चुनाव है।

20 नंबर को चुनाव होना है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कछार के किसानों की समस्याओं के समाधान का ऐलान किया। कहा सरकार का मतलब समस्या नहीं समाधान होती है। सरकार का मतलब समस्या के आगे लाचार होना नहीं। सरकार का मतलब चुनौती के रूप में स्वीकार कर समस्या को उखाड़ फेंकना है। डबल इंजन की सरकार आपकी समस्या के समाधान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। इसलिए फूलपुर को एक युवा और जुझारू विधायक दीपक पटेल के रूप में मिलना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि 20 नंबर को चुनाव होना है। 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है।

सपा ने किया था विरोध
भारत निर्वाचन आयोग में जब 13 नवंबर का चुनाव 20 नवंबर किया तब सपा ने विरोध किया। सपा हो या बसपा या फिर इंडिया गठबंधन एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं। कांग्रेस और सपा ने बाबा साहेब डॉ अंबेडकर का अपमान किया था। जम्मू कश्मीर की विधानसभा ने धारा 370 बहाली का प्रस्ताव पास किया है। यह सीधे तौर पर आतंकवाद की वापसी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी इसे स्वीकार नहीं करेगी।यह चुनाव विकास और विरासत के लिए है। इसलिए बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल को आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं।

Also Read

छात्रों और पुलिस में फिर झड़प, प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग

14 Nov 2024 11:29 AM

प्रयागराज UPPSC परीक्षा विवाद : छात्रों और पुलिस में फिर झड़प, प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग

छात्रों और पुलिस के बीच फिर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच हुई इस झड़प में छात्रों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस पर बैरिकेडिंग और अन्य वस्तुएं फेंकी। और पढ़ें