Prayagraj News : महाकुंभ के दौरान संगम की धरती पर लगेगा नेत्र महाकुंभ, जरूरतमंदों का किया जाएगा इलाज

महाकुंभ के दौरान संगम की धरती पर लगेगा नेत्र महाकुंभ, जरूरतमंदों का किया जाएगा इलाज
UPT | नेत्र महाकुंभ की जानकारी देते आयोजन समिति के लोग।

Nov 18, 2024 18:52

संगम की रेती पर आयोजित होने वाले महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए नेत्र महाकुंभ की शुरुआत 12 जनवरी से की जाएगी।

Nov 18, 2024 18:52

Prayagraj News : प्रयागराज में आगामी महाकुंभ के आयोजन के साथ एक अनोखी पहल भी देखने को मिलेगी। इस बार महाकुंभ के साथ ही "नेत्र कुंभ" का आयोजन होगा, जो विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों को नेत्र चिकित्सा प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
 


अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके
नेत्र महाकुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष केपी सिंह और समक्ष के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र कुंभ 12 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। इस नेत्र शिविर में जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री ऑपरेशन और नेत्र चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की जाएगी। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें : कुंदरकी में चंद्रशेखर आजाद को नहीं मिली जनसभा की इजाजत : सरकार पर तानाशाही का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव देना है
इस नेत्र कुंभ में कई राष्ट्रीय सामाजिक संस्थाओं का समागम भी होगा, जिससे यह आयोजन और भी व्यापक और प्रभावशाली बन सकेगा। इस पहल का उद्देश्य न केवल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव देना है, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्गों की सेवा भी करना है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मेला प्राधिकरण ने सहमति से बांटी अखाड़ों की जमीन, संतो ने संतुष्ट होकर किया स्वीकार

Also Read

सफल आयोजन के लिए परिवहन निगम 7 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा 

18 Nov 2024 08:27 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : सफल आयोजन के लिए परिवहन निगम 7 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उप्र परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 7 हजार बसों को संचालित करेगा। महाकुम्भ के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच पड़ रहे हैं। और पढ़ें