Prayagraj News : महाकुंभ टेंट सिटी के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट, पर्यटन विभाग ने आठ वेबसाइट की लिस्ट जारी की

महाकुंभ टेंट सिटी के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट, पर्यटन विभाग ने आठ वेबसाइट की लिस्ट जारी की
UPT | टेंट सिटी की फाइल फोटो

Oct 23, 2024 20:10

प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ में लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए कुछ लोगों ने टेंट सिटी के नाम पर फर्जी वेबसाइट...

Oct 23, 2024 20:10

Prayagraj News : प्रयागराज में महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से पैसा वसूलने का मामला सामने आया है। 2025 में लगने वाले महाकुंभ में लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए कुछ लोगों ने टेंट सिटी के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाकर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। पर्यटन विभाग के पास एक शिकायत आने पर जब इस बात की छानबीन शुरू की गई तब पता चला कि कुछ लोग फर्जी वेबसाइट बना कर कुंभ में टेंट दिलाने के नाम पर लोगों के साथ लूट कर रहें हैं। 

 
इसके बाद प्रयागराज पर्यटन विभाग की तरफ से ऐसी आठ फर्जी वेबसाइट को चिन्हित किया गया है। विभाग की तरफ से इनकी सूची भी जारी की गई है।जिससे बुकिंग करने से पहले पर्यटक इनके बारे में जानकारी एकत्र कर सकें। 
 
इस मामले में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह का कहना है कि महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से पैसा वसूलने का मामला सामने आया है। इसकी जांच करने के बाद इस प्रकार की आठ फर्जी वेबसाइट चिन्हित की गई है। जिनके जरिए महाकुंभ में बनने जा रही टेंट सिटी के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा रही है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह पर्यटन विभाग की तरफ से जारी की गई वेबसाइट से ही इनकी बुकिंग कराएं।अगर किसी कारण वश नहीं हो पाती तो पर्यटन विभाग में संपर्क करें।

ये भी पढ़ें : तीर्थराज प्रयागराज : श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने किए विशेष इंतजाम, पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए उमड़ रही भीड़
 

Also Read

श्रद्धालुओं का ध्यान खींचेगा आदि शंकर विमान मंडपम्, जानें इसकी खास शैली और महत्ता

23 Oct 2024 07:06 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं का ध्यान खींचेगा आदि शंकर विमान मंडपम्, जानें इसकी खास शैली और महत्ता

महाकुंभ 2025 में संगम के किनारे स्थित श्री आदि शंकर विमान मंडपम् श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होगा। इस दक्षिण भारतीय शैली में बने मंदिर की स्थापत्य कला... और पढ़ें