महाकुंभ 2025 : भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर बनी रणनीति, पुलिस और सिविल डिफेन्स की अहम भूमिका

भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर बनी रणनीति, पुलिस और सिविल डिफेन्स की अहम भूमिका
UPT | पुलिस कमिश्नर सिविल डिफेंस और डिजिटल वालंटियर के साथ गोष्ठी करते हुए

Oct 18, 2024 18:33

बैठक में सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को पुलिस बल के साथ मिलकर मुख्य स्थानों पर तैनात करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए...

Oct 18, 2024 18:33

Short Highlights
  • तीर्थयात्रियों और आगंतुकों के सुगम आवागमन की तैयारी
  • सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ की गई बैठक 
  • श्रद्धालुओं को सहयोग देगी सिविल डिफेंस 
Prayagraj News : प्रयागराज में संगम पर होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियों तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसी के मद्देनजर, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज ने मेला क्षेत्र में आने वाले तीर्थयात्रियों और आगंतुकों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। इस बैठक में सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को पुलिस बल के साथ मिलकर मुख्य स्थानों पर तैनात करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
 
श्रद्धालुओं को सहयोग देगी सिविल डिफेंस 
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के आगमन और लौटने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित करने पर चर्चा की गई। अगर भीड़ बढ़ती है, तो पूर्व निर्धारित होल्डिंग एरिया में लोगों को ले जाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं को यातायात और श्रद्धालुओं की मूवमेंट योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, रेलवे और बस स्टेशन पर स्थित रैन बसेरों में सिविल डिफेंस द्वारा श्रद्धालुओं को सहयोग देने का भी निर्णय लिया गया।

 
वालंटियर्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण
सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा संबंधी सूचना संग्रहण का प्रशिक्षण देने का भी निर्णय लिया गया है। पुलिस और डिजिटल वालंटियर्स के बीच समन्वय पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया, ताकि श्रद्धालुओं को समय पर सभी आवश्यक जानकारी मिल सके और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। डिजिटल वालंटियर्स मेले में व्यवस्थाओं और यातायात डायवर्जन की जानकारी को सरल वीडियो के माध्यम से प्रचारित करने के साथ ही गलत सूचनाओं का खंडन करने में भी सक्रिय रहेंगे।
 
बैठक में ये हुए शामिल
इस बैठक में सिविल डिफेंस प्रयागराज के चीफ वार्डेन श्री अनिल कुमार, डिप्टी चीफ वार्डेन श्री सादिक हुसैन सिद्दकी, डिप्टी कंट्रोलर श्री नीरज मिश्रा के अलावा, अपर पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस उपायुक्त अपराध, नगर, यातायात और अन्य सिविल डिफेंस के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025 : सुरक्षा में तैनात होंगे 2750 सीसीटीवी, एआई तकनीक से रखी जाएगी पैनी नजर

Also Read

19 दिन देर से की गई दाखिल, वाराणसी सीट पर फिर से वोटिंग कराने की थी मांग

18 Oct 2024 09:46 PM

प्रयागराज हाईकोर्ट ने खारिज की PM मोदी के खिलाफ चुनाव याचिका : 19 दिन देर से की गई दाखिल, वाराणसी सीट पर फिर से वोटिंग कराने की थी मांग

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा चुनाव को चुनौती देने वाली विजय नंदन की चुनाव याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने यह याचिका 45 दिन की समयसीमा समाप्त होने के बाद दाखिल की गई... और पढ़ें