महाकुंभ 2025 : प्रयागराज के पौराणिक मंदिरों, शास्त्री ब्रिज और किले की भव्यता को फसाड लाइटिंग से लगेंगे चार चांद

प्रयागराज के पौराणिक मंदिरों, शास्त्री ब्रिज और किले की भव्यता को फसाड लाइटिंग से लगेंगे चार चांद
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 28, 2024 20:30

प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। योगी सरकार द्वारा किए जा रहे इस भव्य आयोजन में दुनिया भर से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए शहर के प्रमुख मंदिरों...

Oct 28, 2024 20:30

Prayagraj News : प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। योगी सरकार द्वारा किए जा रहे इस भव्य आयोजन में दुनिया भर से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए शहर के प्रमुख मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों और पुलों को अलौकिक बनाने की कवायद जारी है। इन तैयारियों में महत्वपूर्ण पहल फसाड लाइटिंग की है, जिसके तहत प्रमुख मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों को आकर्षक और मनोहारी रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। संगम नगरी में सूर्यास्त के बाद इन स्थलों की आभा रात में और भी दिव्य दिखाई देगी, जो टूरिज्म को एक नया आयाम देगी।

फसाड लाइटिंग से रोशन होंगे प्रमुख मंदिर और ऐतिहासिक स्थल
नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फसाड लाइटिंग का कार्य प्रयागराज के पांच पौराणिक मंदिरों और कुछ ऐतिहासिक स्थलों पर हो रहा है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि जिन पांच मंदिरों का चयन किया गया है, उनमें मां अलोप शंकरी देवी मंदिर, श्री शंकर विमान मण्डपम, श्री हनुमंत निकेतन, श्रृंगी ऋषि मंदिर (श्रृंगवेरपुर धाम) और नागवासुकी मंदिर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, यमुना किनारे स्थित ऐतिहासिक किले और शास्त्री पुल को भी फसाड लाइटिंग से सजाया जा रहा है। इस परियोजना के लिए लगभग 19 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जोकि इन स्थलों की भव्यता को और बढ़ाएगी।



फसाड लाइटिंग से नाइट टूरिज्म को मिलेगा नया रूप
फसाड लाइटिंग एक विशेष प्रकाश तकनीक है, जो रात के समय किसी इमारत की सुंदरता को विशेष रूप से उभारती है। प्रयागराज के मंदिरों पर इसका उपयोग उनकी वास्तुकला की भव्यता को दर्शाने के लिए किया जा रहा है। इस लाइटिंग में स्पॉटलाइट, फ्लड लाइट, लैंडस्केप स्पॉटलाइट, रिसेस्ड डाउन लाइट, ट्रैक लाइट, लीनियर लाइट और पैनल लाइट जैसे विभिन्न प्रकाश उपकरणों का उपयोग होगा। ये लाइट्स मंदिरों और अन्य संरचनाओं को आकर्षक और मनोहारी बनाएंगी, जिससे नाइट टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

महाकुंभ से पहले ही दिखेगी शहर की भव्यता
योगी सरकार की इस पहल से प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन न केवल दिन में, बल्कि रात में भी अपने भव्य रूप में श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा। प्रयागराज की सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक महत्व को रोशन करने वाली यह नई प्रकाश व्यवस्था महाकुंभ को अविस्मरणीय बनाएगी।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें