प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ के उद्घाटन से पहले गंगा पूजन करेंगे और संगम स्नान भी कर सकते हैं। मेला प्रशासन द्वारा उनके स्वागत के लिए एक अस्थायी घाट तैयार किया जा रहा है...
13 दिसंबर को महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे पीएम : संगम में कर सकते हैं स्नान, मेला प्रशासन तैयार कर रहा अस्थायी घाट
Dec 07, 2024 14:33
Dec 07, 2024 14:33
एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी काम में जुटे
प्रधानमंत्री के लिए संगम नोज पर 50 मीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी जेटी का निर्माण किया जा रहा है। यह जेटी गंगा के प्रवाह के बीच बनाई जाएगी और जलधारा को मोड़ने के लिए बालू हटाने का कार्य जोरों पर है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए शुक्रवार को जेसीबी और अन्य मशीनरी का उपयोग किया गया और एक दर्जन से अधिक कर्मचारी इस काम में लगे हुए हैं।
पीएम के लिए विशाल जेटी का हो रहा निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय और राज्य सरकार के कई मंत्री, मंडलायुक्त, मेलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। इस अवसर के लिए एक विशाल जेटी का निर्माण किया जा रहा है। जेटी के आसपास के इलाके का समतलीकरण भी किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल संगम पर पूजा करते रहे हैं, लेकिन इस बार वह गंगा पूजन के साथ महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। संगम स्नान करने की संभावना भी जताई जा रही है और इसके लिए जेटी के पास एक घाट तैयार किया जा रहा है।
निषादराज क्रूज से जाएंगे संगम
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, उसके बाद वह हेलीकॉप्टर से अरैल जाएंगे और फिर निषादराज क्रूज से संगम तक पहुंचेंगे। हालांकि, अगर आवश्यकता पड़ी, तो नैनी के नए पुल के रास्ते सड़क मार्ग से भी प्रधानमंत्री को संगम लाने का विकल्प तैयार रखा गया है।
करोड़ों की परियोजना का करेंगे लोकार्पण
सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री अरैल से निषादराज क्रूज पर सवार होकर संगम तक पहुंचेंगे। क्रूज में उनकी कपड़े बदलने की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रधानमंत्री अक्षयवट, पाताल पुरी और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और फिर संगम नोज पर एक सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान, महाकुंभ से जुड़ी 6,500 करोड़ रुपये की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा, जिसमें शृंग्वेरपुर धाम में बने निषादराज पार्क और गंगा रिवर फ्रंट रोड का शिलान्यास भी शामिल है।
शहर की सजावट का चल रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए शहर की सजावट भी जोरों पर है। विभिन्न चौराहों पर भारतीय संस्कृति और प्रयागराज की महिमा को प्रदर्शित करने वाली आकर्षक आकृतियां लगाई गई हैं, जिनका उद्घाटन 13 दिसंबर को होगा। पूरे शहर में लाइटिंग का काम भी तेज़ी से चल रहा है और सरकारी कार्यालयों की सजावट भी शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा और सुविधाओं का खास इंतजाम, महिलाओं और बच्चों के लिए बनेंगे अलग वार्ड
Also Read
11 Dec 2024 07:44 PM
एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके साथी को गंभीर चोटें आईं। और पढ़ें