माघ मेले में पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव बोले : 'दिल की धड़कनों में बसता है प्रयागराज संगम', पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर किया विसर्जन

'दिल की धड़कनों में बसता है प्रयागराज संगम', पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर किया विसर्जन
UPT | शिविर में अभिनेता राजपाल यादव पूजा अर्चना करते हुए

Feb 08, 2024 14:13

धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज संगम में वैसे तो पूरे वर्ष धार्मिक आयोजनों के अनुष्ठान का सिलसिला जारी रहता है। लेकिन माघ मेले की बात करें तो संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु पूरे सात दिनों तक गरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के शिविर में बालू के कणों का पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिव की भक्ति में रमें नजर आते हैं।

Feb 08, 2024 14:13

Prayagraj News : धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज संगम में वैसे तो पूरे वर्ष धार्मिक आयोजनों के अनुष्ठान का सिलसिला जारी रहता है। लेकिन माघ मेले की बात करें तो संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु पूरे सात दिनों तक गरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के शिविर में बालू के कणों का पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिव की भक्ति में रमें नजर आते हैं। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी हर साल इस शिविर में आकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर मोक्षदायिनी मां गंगा, जमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर संगम में डुबकी लगाते हैं। इस वर्ष भी फिल्म अभिनेता राजपाल यादव माघ मेले में पहुंचे और सुबह गंगा में स्नान करने के बाद शिविर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसका विसर्जन गंगा जी में किया।

हजारों पार्थिव शिवलिंगों को एक साथ किया गया गंगा में विसर्जन
माघमेला सेक्टर नंबर 5 स्थित शिविर में गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी की स्मृति में डॉ अनिल शास्त्री के सानिध्य में दद्दाजी शिष्य मंडल शिव भक्तों द्वारा हजारों पार्थिव शिवलिंगो का निर्माण और रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। शिविर में पहुंचकर अभिनेता राजपाल यादव ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। जिसके बाद  शाम के समय एक साथ हज़ारों पार्थिव शिवलिंग को मां गंगा जी में विसर्जित किया गया। इस दौरान अभिनेता राजपाल यादव नें कहा कि प्रयागराज संगम की छटा निराली है, प्रयागराज संगम उनकी साँसो और दिल की धड़कनो में बसता हैं। गुरुदेव दद्दाजी से जुड़ने के बाद उन्हे जानकारी हुई की जीवन जीने के तरीके को तनाव मुक्त होकर कैसे जीते हैं। दद्दाजी की प्रेरणा ही उन्हें हर बार संगम की रेती तक खींच लाती है।
 
महायज्ञ और महारुद्राभिषेक का आयोजन
जाने माने गृहस्थ संत पूज्य पंडित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) की स्मृति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिविर में बालू के कणों का पार्थिव शिवलिंग बनाकर महायज्ञ और महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। दद्दाजी के बड़े पुत्र गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री ने बताया हैं कि दद्दाजी शिष्य मंडल प्रयागराज एवं भारतवर्ष के सहयोग से रामलीला मंचन के साथ संगम की रेती पर असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण का महायज्ञ और महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा। इस दौरान शिविर के वरिष्ठ गुरु संयोजक संतोष शुक्ला और मीडिया प्रभारी सनी केशरी नें बताया कि प्रयागराज दद्दाजी शिष्य मंडल पंडाल में डॉ अनिल शास्त्री के सानिध्य में इस कार्यक्रम में प्रयागराज शिष्य मंडल के क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ फिल्म अभिनेता राजपाल यादव मौजूद रहे। इस मौके पर दद्दाजी के तमाम गुरु भाई मौजूद रहें।
 

Also Read

24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग, हिंदू संगठनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

5 Oct 2024 09:30 PM

कौशांबी रामकथा के दौरान फाड़ी गई धार्मिक पुस्तक : 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग, हिंदू संगठनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रामकथा के दौरान भागवत गीता के अपमान का मामला सामने आया है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक पुस्तक फाड़ दी। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को हुई, उन्होंने हंगामा कर दिया। और पढ़ें