प्रयागराज में UPSC एग्जाम का विरोध : प्रदर्शनकारी छात्रों की हुई पुलिस से झड़प, प्रशासन की स्थिति पर नजर

प्रदर्शनकारी छात्रों की हुई पुलिस से झड़प, प्रशासन की स्थिति पर नजर
UPT | लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन करते प्रतियोगी छात्र

Nov 11, 2024 14:27

प्रयागराज में हजारों प्रतियोगी छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए घोषित दो शिफ्टों के आयोजन को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्र आयोग से एक ही दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा करने की मांग कर रहे हैं और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को वापस लेने का आग्रह कर रहे हैं।

Nov 11, 2024 14:27

Prayagraj News : यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए वन डे और वन पेपर  की मांग को लेकर हजारों प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के गेट पर  विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हजारों प्रतियोगी छात्र हाथों में पोस्टर बैनर लेकर लोक सेवा आयोग के गेट पर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्र पीसीएस प्री 2024 और आरओ व एआरओ प्री 2023 परीक्षाएं एक दिन में एक शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे हैं और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के विरोध के बाद पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है  और प्रशासन स्थिति पर निगाह बनाए हुए है।

जारी रहेगा विरोध
कुछ दिन पहले लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर 42 जिलों में दो दिन दो शिफ्ट में पीसीएस प्री और आरओ एआरओ परीक्षा कराने का फैसला लिया था। प्रतियोगी छात्र शुरू से ही इसका विरोध कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों ने दो दिन पहले लोक सेवा आयोग पर गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उनका विरोध अनिश्चितकालीन है। जब तक आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता, उनका विरोध जारी रहेगा।


यातायात हुआ प्रभावित
लोक सेवा आयोग पर धरना दे रहे छात्र आयोग से नार्मलॉइजेशन के फैसले को वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं। उधर प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी छात्र लगातार आक्रामक होते जा रहे हैं। पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच कई बार झड़प देखने को मिल रही है। मौके पर मौजूद एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने छात्रों से अपील की है कि लोग धरना स्थल के लिए बनाए गए निर्धारित स्थान पर जाकर ही प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें। इस दौरान छात्रों के प्रदर्शन के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है।  

ये भी पढ़ें : यूपी लोक सेवा आयोग : परीक्षा शेड्यूल के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन, नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध

परीक्षाओं की तिथियां
UPPSC की पीसीएस प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है, जबकि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें :यूपी में जल्द होगी लेखपालों की भर्ती : राजस्व परिषद ने मांगा अधियाचन, कल करेंगे विशेष बैठक

Also Read

मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोवर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

22 Nov 2024 06:36 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोवर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें