गर्भवती महिला पर दबंगों का हमला : नाले में बहते पानी को लेकर हुए विवाद ने ले लिया हिंसक रूप

नाले में बहते पानी को लेकर हुए विवाद ने ले लिया हिंसक रूप
UPT | महिला को पीटते दबंग।

Aug 19, 2024 16:58

प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में नाली के बहते हुए पानी को लेकर मामूली विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर पांच महीने की गर्भवती महिला को बाल पकड़ जमकर लात घूसों से पीट दिया।

Aug 19, 2024 16:58

Short Highlights
  • बीच बचाव के लिए मोहल्ले के लोग पहुंचे, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर दबंग फरार 
  • विरोध जताने आरोपियों के घर पहुंचे पति को भी लाठी डंडों से मारा और जान से मारने की धमकी दी  
Prayagraj News : प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब नाली के बहते पानी को लेकर हुए झगड़े में दबंगों ने पांच महीने की गर्भवती महिला पर हमला कर दिया। घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता सोनी चौहान, जो कि उचवा गढ़ी, राजापुर, प्रयागराज की निवासी हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके दरवाजे पर मोहल्ले का पानी बह रहा था। पड़ोसी विजय सचान के घर का पानी भी सड़क पर बहकर उनके दरवाजे तक आ रहा था। सोनी ने विजय सचान को उनके घर के सामने नाली खोलने के लिए कहा। इस बात पर विजय सचान, उनकी पत्नी, माता और पिता चारों मिलकर सोनी के साथ गाली-गलौज करने लगे और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए उसे बुरी तरह पीटा।

घर में घुसकर हमला 
सोनी जब अपनी जान बचाने के लिए घर में भागी, तो आरोपी दबंग उसका पीछा करते हुए घर में घुस आए और वहां भी उसे पीटने लगे। महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग मदद के लिए दौड़े और किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद दबंगों ने सोनी को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। हमले के कारण सोनी की तबीयत बिगड़ गई, क्योंकि वह पांच महीने की गर्भवती है।

पति पर भी हमला 
घटना की जानकारी मिलने पर सोनी के पति श्रवण चौहान घर पहुंचे और मामले की सच्चाई जानने के लिए आरोपियों के घर गए। वहां भी आरोपियों ने उनके साथ लाठी-डंडों से हमला किया। किसी तरह श्रवण अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल हुए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।

चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना प्रयागराज में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़ा करती है, जहां मामूली विवाद भी हिंसक घटनाओं में बदल जाते हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है, और उम्मीद की जा रही है कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। 

Also Read

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

5 Nov 2024 06:40 PM

प्रयागराज फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाता था गैंग : हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की कैंट थाना पुलिस और एसओजी सिटी व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीमों ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। और पढ़ें