Prayagraj News : इविवि स्नातक में प्रवेश के लिए हुए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, 55 हजार से अधिक अभ्यर्थी करा चुके हैं पंजीकरण, पांच तक बढ़ी तिथि

इविवि स्नातक में प्रवेश के लिए हुए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, 55 हजार से अधिक अभ्यर्थी करा चुके हैं पंजीकरण, पांच तक बढ़ी तिथि
UPT | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Jul 31, 2024 15:57

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए इस बार रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुए हैं। विश्व विद्यालय में स्नातक में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जुलाई थी, जिसे अब पांच अगस्त तक बढ़ा दिया गया…

Jul 31, 2024 15:57

Short Highlights
  • इविवि में दाखिले के लिए 55 हजार से अधिक अभ्यर्थी करा चुके हैं पंजीकरण जो रिकॉर्ड है।
  • पिछले साल तकरीबन 50 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे।
  • अभ्यर्थियों की मांग पर यूजी रजिस्ट्रेशन तिथि 30 से बढ़ा कर 5 अगस्त कर दी गई है।
Prayagraj News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए इस बार रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुए हैं। विश्व विद्यालय में स्नातक में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जुलाई थी, जिसे अब पांच अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। अगस्त के दूसरे हफ्ते में ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। स्नातक प्रवेश के लिए पिछले साल तकरीबन 50 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे। इस बार इनकी संख्या काफी अधिक है।
 
 55,477 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके
शाम तक 55,477 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। इविवि में यूजी प्रवेश के लिए इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कभी नहीं हुए। ऐसे में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की यह संख्या एक इविवि में दाखिले के लिए 55 हजार से अधिक अभ्यर्थी करा चुके हैं। पंजीकरण रिकॉर्ड है। पिछले साल तकरीबन 50 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे।
 
अभ्यर्थियों की मांग पर बढ़ी रजिस्ट्रेशन तिथि 
विश्व विद्यालय प्रवेश समिति की कोर कमेटी की हुई बैठक में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच अगस्त 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा हुई कि सीयूईटी का रिजल्ट मिलने में कम से कम एक हफ्ते का समय लग सकता है और जब तक परिणाम नहीं मिल जाता, तब तक स्नातक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती। वहीं, दूसरी तरफ अभ्यर्थी भी रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
 
इविवि में स्नातक प्रवेश के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि जो अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं, वे पंजीकरण की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। स्नातक प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने पर काउंसलिंग में उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने इविवि में स्नातक प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Also Read

रेलवे की विशेष तैयारी, जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, जल्द आएगा मोबाइल एप

30 Oct 2024 06:35 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रेलवे की विशेष तैयारी, जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, जल्द आएगा मोबाइल एप

 सनातन धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ 2025, 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में होने जा रहा है, इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे... और पढ़ें