प्रयागराज में 22 अप्रैल से 4 मई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया...
Prayagraj News : सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को आरटीओ ने दिखाई हरी झंडी, मतदान करने की अपील
Apr 24, 2024 15:40
Apr 24, 2024 15:40
- नशे की हालत में वाहन न चलायें, रेड सिग्नल को पार न करें।
- प्रयागराज में 25 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया।
सड़क सुरक्षा के नियम बताए
सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन, दोपहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं। नशे की हालत में वाहन न चलायें, रेड सिग्नल को पार न करें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और जनपद के प्रमुख चौराहों पर पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
मतदान के लिए किया जागरूक
प्रयागराज में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होना है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनमानस को पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करते हुए मतदान की निर्धारित तिथि पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें