श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी दलील

इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी दलील
UPT | श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद

Mar 31, 2024 23:50

इससे पहले भी कई बार इस मामले की सुनवाई की गई है। पिछली सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन के कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने अपनी बात रखी थी। इस मामले में...

Mar 31, 2024 23:50

Short Highlights
  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला की बात करें तो यह पूरा विवाद 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक को लेकर है।
  • इस जमीन के 11 एकड़ में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर है साथ ही बाकी बचे जमीन पर शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है।
Allahabad News : मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रही है। इसी सिलसिले में हाईकोर्ट में 01 अप्रैल यानी सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले की सुनवाई दोपहर दो बजे से कोर्ट नंबर 89 में होनी है। अभी मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें दी जा रही हैं। इसके बाद हिंदू पक्ष को अपनी बातें रखने का मौका मिलेगा।

इससे पहले भी कई बार इस मामले की सुनवाई की गई है। पिछली सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन के कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने अपनी बात रखी थी। इस मामले में अधिवक्ता तसनीम अहमदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में बहस की गई थी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष शाकुंभरी पीठाधीश्वर आशुतोष पांडेय ने दाखिल अर्जी पर पक्ष रखा था। पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा था कि शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में स्थित श्रीकृष्ण कूप में वर्षों से बासोदा पूजा होती आ रही है। साथ ही एक अप्रैल को मां शीतला सप्तमी की पूजा की जानी है, उसके बाद दो अप्रैल को मां शीतला अष्टमी की पूजा-अर्चना भी होनी है। लेकिन उन्हें मुस्लिम पक्ष की ओर से उन्हें पूजा करने से रोका जा रहा है। साथ ही इस सिलसिले में पेन ड्राइव भी पेश की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद पक्ष को पेन ड्राइव देखकर एक अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करने की बात कही थी।

क्या है यह मामला?
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला की बात करें तो यह पूरा विवाद 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक को लेकर है। इस जमीन के 11 एकड़ में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर है साथ ही बाकी बचे जमीन पर शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है। शाही ईदगाह मस्जिद 2.37 एकड़ में बनी हुई है। यह विवाद 350 साल पुरानी बताई जाती है।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें