महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई विशेष इंतजाम किए हैं। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न हो, इसके लिए 25,000 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम : राशन कार्ड और गैस सिलेंडर की सुविधा, खाद्य सामग्री की दरें सस्ती
Jan 18, 2025 20:18
Jan 18, 2025 20:18
राशन कार्ड और गैस सिलेंडर की सुविधा
महाकुंभ में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की खाने-पीने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए महाकुंभनगर में राशन कार्ड बनाए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि खाद्य सामग्री की आपूर्ति को लेकर कोई कमी नहीं होने पाएगी और इससे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है। इसके अलावा, 35,000 से अधिक गैस सिलेंडर रिफिल किए जा चुके हैं और 3,500 नए गैस कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। महाकुंभ नगर में 5,000 गैस सिलेंडरों की प्रतिदिन रिफिलिंग की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
खाद्य सामग्री की उपलब्धता और सस्ती दरें
महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए आटा 5 रुपये प्रति किलो और चावल 6 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर श्रद्धालुओं को उचित मूल्य पर जरूरी वस्तुएं मिल रही हैं। इस पहल से मेले में श्रद्धालुओं को आवश्यक खाद्य सामग्री आसानी से मिल रही है।
गैस सिलेंडर की उपलब्धता
महाकुंभ के आयोजन में अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए गैस सिलेंडर की भारी आवश्यकता होती है। इसके लिए मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। इस व्यवस्था के जरिए किसी भी श्रद्धालु को गैस सिलेंडर की कमी नहीं होने दी जा रही है।
Also Read
18 Jan 2025 10:50 PM
जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने गुंडा और माफिया तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति जब्तीकरण के लिए एक अहम फरमान जारी किया है... और पढ़ें