Prayagraj News : राज्य विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा तीन और चार अगस्त को, 6 को घोषित होगा रिजल्ट, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 27 तक बढ़ी

राज्य विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा तीन और चार अगस्त को, 6 को घोषित होगा रिजल्ट, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 27 तक बढ़ी
UPT | राज्य विश्वविद्यालय रज्जू भईया

Jul 22, 2024 17:24

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भईया राज्य विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 3 और 4 अगस्त को…

Jul 22, 2024 17:24

Short Highlights
  • छह को घोषित होगा प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, 14 तक पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया।
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 3 और 4 अगस्त को होगी।
  • विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी 27 जुलाई तक बढ़ा दी है।
Prayagraj News : प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भईया राज्य विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 3 और 4 अगस्त को होगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी 27 जुलाई तक बढ़ा दी है।

 आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित थी 
राज्य विवि एवं संघटक महाविद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होने हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई थी, जबकि प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को प्रस्तावित थी। राज्य विश्वविद्यालय ने अब इस कार्यक्रम में संशोधन किया है।

 आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई बढ़ी
राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश परीक्षा तीन और चार अगस्त को होगी। जबकि प्रवेश पत्र एक सप्ताह पहले 28 जुलाई को निर्गत कर दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के आयोजन के 48 घंटे के भीतर छह अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

छात्रों को भरने होंगे एंटी ड्रग डिक्लरेशन फॉर्म 
प्रयागराज प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भइया राज्य विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को एंटी ड्रग डिक्लरेशन फॉर्म भरने होंगे। कुलसचिव संजय कुमार ने सभी राज्य विवि परिसर के सभी संकायाध्यक्षों और संघटक महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कुलसचिव ने फॉर्म भरवाने की आख्या भी संकायाध्यक्षों और प्राचार्यों से मांगी है।

Also Read

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

7 Sep 2024 06:41 PM

प्रयागराज बुलडोजर से घर की बाउंड्री तोड़ने का आरोप : पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

प्रयागराज में एक नेता की ओर से बुलडोजर से एक घर की बाउंड्री वॉल गिराने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। और पढ़ें