छात्रों ने क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में बढ़ाया प्रयागराज का मान : अदवित, अनुष्का और मुदस्सिर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

अदवित, अनुष्का और मुदस्सिर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
UPT | बिशप जॉनसन स्कूल के मुदस्सिर जमाल।

Aug 19, 2024 17:25

इलाहाबाद जोन क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया था। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी में।

Aug 19, 2024 17:25

Short Highlights

 

 

Prayagraj News : प्रयागराज, जो अपनी प्रतिभाओं के लिए प्रसिद्ध है, ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां के युवाओं में असीम क्षमता है। हाल ही में रामानुजन स्कूल में ISC/ICSC बोर्ड के छात्रों के लिए इलाहाबाद जोन क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया था: सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी।

सब जूनियर कैटेगरी में सेंट जोसेफ कॉलेज के अदवित राजाराम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि जूनियर कैटेगरी में आईपीएम स्कूल की अनुष्का सेन गुप्ता ने अपने उत्कृष्ट लेखन कौशल से पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर कैटेगरी में बिशप जॉनसन स्कूल के मुदस्सिर जमाल ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने स्कूल का बल्कि पूरे प्रयागराज का नाम रोशन किया।

छात्रों की इस शानदार सफलता पर उनके अभिभावकों, अध्यापकों और प्रधानाचार्यों ने गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में मिली सफलता ने प्रयागराज के युवाओं के बीच नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है, जो आगे भी अपने जिले का नाम रौशन करने की दिशा में अग्रसर हैं। 

Also Read

सात आरोपी गिरफ्तार, जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी

27 Sep 2024 07:14 PM

प्रतापगढ़ पुलिस टीम पर हमला और दुर्व्यवहार का मामला : सात आरोपी गिरफ्तार, जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी

प्रतापगढ़ जिले के थाना पट्टी क्षेत्र के ग्राम कुन्दनपुर में गुरुवार को पुलिस टीम पर हमला और दुर्व्यवहार के आरोप में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। और पढ़ें