UP Loksabha Election 2024 : कांग्रेस में शामिल होंगे उज्ज्वल रमण सिंह, पिता देंगे अखिलेश का साथ

कांग्रेस में शामिल होंगे उज्ज्वल रमण सिंह, पिता देंगे अखिलेश का साथ
UPT | उज्ज्वल रमण सिंह

Apr 01, 2024 18:27

लोकसभा चुनाव के तैयारियों के बीच राजनीतिक पार्टियों में दल बदल की प्रक्रिया अभी भी जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं...

Apr 01, 2024 18:27

UP Election 2024 : लोकसभा चुनाव के तैयारियों के बीच राजनीतिक पार्टियों में दल बदल की प्रक्रिया अभी भी जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। खबर है कि मंगलवार को उज्ज्वल रमण समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। बता दें,उज्ज्वल रमण सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं। हालाँकि अब यह बात साफ़ तौर पर कही जा सकती है की उज्ज्वल रमण कांग्रेस की टिकट पर इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

उज्ज्वल रमण सिंह अकेले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने उज्ज्वल रमण सिंह का नाम पहले से ही इलाहाबाद सीट के लिए सोच रखा था। हालांकि 2 अप्रैल यानि मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उज्ज्वल रमण औपचारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित कर दिए जायेंगे। बता दें, उज्ज्वल रमण सिंह अकेले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। क्योकि उनके पिता रेवती रमण सिंह समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे। हालांकि गठबंधन की पार्टी होने की वजह से उज्ज्वल रमण सिंह अपने बेटे संग मंच जरूर साझा करते रहेंगे इतना ही नहीं वह अपने बेटे के लिए प्रचार भी करेंगे। 
 
40 साल बाद फिर मारेगी कांग्रेस बाजी 
वहीं बात करें उज्ज्वल रमण की तो उन्हें लखनऊ में मंगलवार 2 अप्रैल को बारह बजे कांग्रेस के दफ्तर में पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। इस मौके पर प्रयागराज से तमाम कार्यकर्ता और समर्थक भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे। बता दें, उज्ज्वल रमण सिंह मुलायम सिंह यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। अखिलेश यादव सरकार में भी वह दर्जा प्राप्त मंत्री थे। वहीं 2004 और 2017 में सपा के टिकट पर वह विधायक चुने गए थे। इलाहाबाद से कांग्रेस पार्टी को आखिरी बार 40 साल पहले कामयाबी मिली थी। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन सांसद चुने गए थे। हालाँकि अभिनेता के इस्तीफे के बाद उपचुनाव से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी को यहां कामयाबी नहीं मिली है। उज्ज्वल रमण सिंह इस सीट पर कांग्रेस और सपा के साझा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। उज्ज्वल रमण को मैदान में उतारकर कांग्रेस पार्टी इलाहाबाद सीट पर पिछले 40 सालों का सूखा खत्म करने की कोशिश करेगी।

Also Read

एक महीने में छठवीं बार युवक को सांप ने डंसा, हर हफ्ते बना रहा शिकार, पहले मौसी और अब चाचा घर पीछा करते पहुंचा

7 Jul 2024 05:54 PM

फतेहपुर Fatehpur News : एक महीने में छठवीं बार युवक को सांप ने डंसा, हर हफ्ते बना रहा शिकार, पहले मौसी और अब चाचा घर पीछा करते पहुंचा

मलवां थाना क्षेत्र स्थित सौरा गांव निवासी विकास दुबे (24 वर्ष) को पहली बार सांप ने दो जून की रात लगभग 9 बजे बिस्तर से उतरते वक्त डंस लिया था। परिजनों ने विकास दुबे को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। और पढ़ें