यूपी बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई : अब 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक चालान होगा जमा

अब 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक चालान होगा जमा
UPT | प्रयागराज में स्थित यूपी बोर्ड का मुख्यालय।

Aug 25, 2024 17:01

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का चालान जमा होगा। उसके बाद पांच सितंबर तक छात्र-छात्राओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। पहले यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक होनी थी।

Aug 25, 2024 17:01

Prayagraj News : प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का चालान जमा होगा। उसके बाद पांच सितंबर तक छात्र छात्राओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। पहले यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक होनी थी। अब तक 10वीं और 12वीं में 53,65,057 विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है। अब तिथि बढ़ने से बचे हुए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
एक जुलाई से विद्यालय खुलने के साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए थे। तब पांच अगस्त तक निर्धारित शुल्क में आवेदन लेने थे। इस तिथि तक जो आवेदन नहीं कर पाए थे। वह 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा किए। फिर 20 अगस्त तक उनके विवरण वेबसाइट पर अपलोड हुए।

शिक्षक नेताओं ने तिथि बढ़ाने की मांग की थी
यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अब तक 10वीं के 27,33,728 और 12वीं के 26,31,329 विद्यार्थियों के आवेदन अपलोड हो चुके हैं। लेकिन कुछ विद्यार्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं। इसलिए शिक्षक नेताओं ने तिथि बढ़ाने की मांग की थी। उनकी मांग को देखते हुए यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क का चालान जमा करना होगा। उसके बाद पांच सितंबर तक इन विद्यार्थियों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। छह से 10 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरण की जांच की जाएगी। 

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें