उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया गया है। 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेला के आयोजन से पहले यह धमकी दी गई थी...
कुंभ में ब्लास्ट करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार : यूपी पुलिस ने बिहार से दबोचा, मुस्लिम नाम किया था इस्तेमाल
Jan 04, 2025 20:09
Jan 04, 2025 20:09
सोशल मीडिया पर दी थी धमकी
यूपी पुलिस ने शनिवार को बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर पुलिस की मदद से शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी की और कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। आयुष ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुम्भ मेला को धमकी दी थी। इसके बाद यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की थी।
नासिर पठान के नाम से दी थी धमकी
इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसमें महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी गई थी। यह स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर बनाए गए 'नस्सर कट्टर मियां' नामक एक अकाउंट का था। इस अकाउंट का यूजर नसर पठान बताया जा रहा था। उसने हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ के दौरान बम विस्फोट की धमकी दी थी।
महाकुंभ में विस्फोट की दूसरी घटना
महाकुंभ में विस्फोट की धमकी की यह घटना एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार सामने आई है। इससे पहले, सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महाकुंभ की प्रमुख स्नान तिथियों को बाधित करने की धमकी दी गई थी। इस वीडियो में आवाज सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की बताई जा रही थी। यह धमकी उस समय आई जब उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के एनकाउंटर में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।
Also Read
7 Jan 2025 08:19 PM
महाकुम्भ 2025 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण (IPS) के नेतृत्व में मुख्य स्नान पर्व से पहले सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। और पढ़ें