सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ, NH-73 पर 6 वाहन आपस में टकरा गए। कोहरे से विजिबिलिटी 80 मीटर तक कम हो गई थी, जिससे बैरिकेडिंग नजर नहीं आई और दुर्घटना हुई।
घने कोहरे के कारण 6 वाहन आपस में टकराए : सहारनपुर में एनएच-73 पर हुआ हादसा, 80 मीटर से भी कम थी विजिबिलिटी
Dec 26, 2024 12:28
Dec 26, 2024 12:28
विजिबिलिटी की कमी बनी हादसे की वजह
प्रदेश के 30 से ज्यादा शहरों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी 80 मीटर से भी कम हो गई थी, जिससे वाहन चालकों को सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी कारण हाईवे पर बैरिकेडिंग भी दिखाई नहीं दी और हादसा हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
सावधानी बरतने की सलाह
प्रशासन ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट्स का उपयोग करें। साथ ही, हाईवे पर सतर्कता बनाए रखें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
ये भी पढ़े : गोवा में डूबते-डूबते बचे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया : IPS अधिकारी ने बचाई जान, कहा- तैरते वक्त आई मौत सामने
Also Read
26 Dec 2024 04:21 PM
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के इस खेल का खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट के जारिए हुआ। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आए। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रामसेवक... और पढ़ें