उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी एक युवक ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। उसमें आपबीती सुनाई और बताया कैसे उन्हें एक एजेंट ने धोखाधड़ी करके थाईलैंड में नौकरी के लिए बुलाया...
Saharanpur News : म्यांमार में फंसा युवक, 17 घंटे कराते हैं काम, खाने को देते हैं आधी कटोरी चावल
May 23, 2024 18:19
May 23, 2024 18:19
वीडियो में कही ये बातSaharanpur: सहारनपुर निवासी एक युवक ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर आपबीती सुनाई और बताया कैसे उन्हें एक एजेंट ने धोखाधड़ी करके थाईलैंड में नौकरी के लिए बुलाया और वहां उन्हें म्यांमार की एक कंपनी में फंसा दिया। वहां उसे 16 से 17 घंटे काम करना पड़ता है। आधी कटोरी चावल खाने को… pic.twitter.com/6s9M9U2jhR
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 23, 2024
वीडियो में युवक ने बताया कि उससे वहां पर फैक्टरी में 16 से 17 घंटे जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है। वहां उसे खाना भी नहीं भी नहीं दिया जाता। दिन में केवल दो बार एक कटोरी चावल दी जाती है। वह बुरी तरह फंस गया है।
सरकार से लगाई मदद की गुहार
युवक का कहना है कि उसके साथ भारत के तकरीबन 10 से भी ज्यादा लड़के हैं। इसी तरह जो फंसे हुए हैं। सभी लड़के रोते हैं । इसलिए देश की सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए युवक ने वहां से निकालने की मांग की है। आगे उसने ये भी बताया कि उसने अपने डॉक्यूमेंट अपने भाई को भी भेजे हैं।
Also Read
24 Nov 2024 12:04 AM
आज के समय में जब दहेज के कारण कई महिलाएं प्रताड़ना का शिकार होती हैं और घर से बाहर कर दी जाती हैं, सहारनपुर जिले के एक युवक ने दहेज को ठुकराकर समाज को नई दिशा दी है। और पढ़ें