Saharanpur News : देवबंद में भाई-बहन के शव मिलने से तनाव, तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका, ग्रामीणों ने लगाया जाम

देवबंद में भाई-बहन के शव मिलने से तनाव, तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका, ग्रामीणों ने लगाया जाम
UPT | देवबंद में सड़क किनारे भाई-बहन के शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल।

Nov 01, 2024 10:29

काफी समय बाद एसडीएम दीपक कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

Nov 01, 2024 10:29

Short Highlights
  • मंदिर के बाहर सड़क पर मिले भाई-बहन के शव  
  • हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों का हंगामा 
  • पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए
Saharanpur News : सहारनपुर के देवबंद में एक परिवार की दिवाली मातम में बदल गई। देवबंद थाना क्षेत्र के भायला गांव में मंदिर गए भाई-बहन के शव सड़क पर पड़े मिलने से सनसनी फैल गई। भाई-बहन के शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जाम लगाने की कोशिश की। ग्रामीणों की मांग थी कि भाई-बहन के हत्यारोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे। 

शवों को जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने भाई-बहन के शवों को जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई-बहन की हत्या तांत्रिक क्रिया में करने की आशंका जताई है। पुलिस भाई-बहन की मौत को हादसा मानकर चल रही है। देवबंद में भायला गांव में परिवारों की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। घर से मंदिर गए भाई-बहन के शव सड़क किनारे पड़े मिले। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण तांत्रिक क्रिया के चलते दोनों की हत्या करने का शक जता रहे हैं जबकि पुलिस इसे सड़क हादसे मानकर चल रही है। 

घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में पूजा के लिए गया
भायला गांव निवासी देव सिंह उर्फ भीम का पुत्र करण जो कि 11 साल का है गुरुवार की शाम चाचा की सात साल की बेटी अवनी के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में पूजा के लिए गया था। लेकिन उसके बाद भाई-बहन घर नहीं लौटे। परिजनों ने गांव वालों के साथ दोनों की तलाश शुरू की। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई। जंगल और श्मशानघाट में उनको तलाश गया। लेकिन कुछ पता नहीं चला।

घर से पांच साै मीटर की दूर मिला भाई-बहन का शव
देर रात भाई-बहन की तलाश कर रहे ग्रामीणों को घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर भाई करण सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला। जबकि उससे कुछ दूरी पर एक खाई में सात वर्षीय अवनी का शव मिला। करण के एक पैर और हाथ की हड्डी टूटी थी और पैर पर धारदार हथियार के निशान थे। जबकि सिर से खून बह रहा था। अवनी के सिर से खून बह रहा था। भाई-बहन के शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर ही फोरेंसिक टीम पहुंच गई।

तांत्रिक क्रिया में बच्चों की हत्या किए जाने की शक जताते हुए हंगामा
ग्रामीणों ने तांत्रिक क्रिया में बच्चों की हत्या किए जाने की शक जताते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया। देर रात तक पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। काफी समय बाद एसडीएम दीपक कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। दोनों बच्चों की परिजन महिलाएं सड़क के बीच बैठकर विलाप करती रहीं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का है। तेज गति वाहन ने दोनों को टक्कर मारी। जिससे वह दूर जाकर गिरे। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। वो हादसे की तरफ इशारा कर रहे हैं। 
 

Also Read

एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

22 Nov 2024 03:37 PM

मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर के स्कूल में चले लात-घूसे : एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें